नीति आयोग की सदस्या ने जैन तीर्थ पर मनाई शादी की वर्षगांठ”

0
2

नीति आयोग की सदस्या ने जैन तीर्थ पर मनाई शादी की वर्षगांठ”

नवागढ़ (मनोज जैन नायक) प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ की पुष्पाश्रय गौशाला में एक विशेष दृश्य देखने को मिला । जब खुरई में निवासरत श्री सुनील कुमार जी एवं श्रीमती अर्चना जी जैन (नीति आयोग सदस्या, भारत सरकार) ने अपने परिवार एवं हितैषी जनों के साथ अपनी शादी की 30 वीं सालगिरह मनाई।
भारत सरकार नीति आयोग की सदस्या श्रीमती अर्चना सुनील जैन ने ललितपुर के प्रसिद्ध जैन अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में पहुंचकर उन्होंने श्रद्धा भाव से भगवान अरनाथ के दर्शन करके मंगलमय जीवन एवं उज्जवल भविष्य की की कामना की । आपकी विशेष श्रद्धा भगवान अरनाथ स्वामी की प्रति है, आप समय-समय पर अपने परिवारजनों के साथ यहां की योजनाओं में सक्रिय सहभागिता प्रदान करते हैं । चाहे वह गौशाला में गाय दान हो , भूमि क्रय करने में भूमि दान हो या नवागढ़ गुरुकुलम के छात्रों की शिक्षा का कार्य हो, आपकी विशेष भूमिका रहती है ।
आज जहां लोग अपनी सालगिरह मनाने होटल, गार्डन आदि जगहों में जाते है, मौज मस्ती करते है, वहीं उन्होंने अपना जन्मदिन पावन अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में भगवान अरनाथ स्वामी के आशीष तले सादगी एवं धार्मिक भावनाओं के साथ आचार्य श्री उदार सागर जी महाराज एवं मुनि श्री उपशांत सागर जी महाराज के आशीर्वाद* के साथ मनाया।
इस अवसर पर उन्होंने गुरुकुलम् के विद्यार्थियों के साथ समय बिताया।आपने अपने वक्तव्य में कहा जैन धर्म को संरक्षित करने के लिए निशांत भैया जो प्रयास कर रहे हैं वह अनुकरणीय हैं, यदि हम गुरुकुल परंपरा को जीवंत नहीं करेंगे तो कुछ ही वर्षों में जैन धर्म खतरे में पड़ जाएगा । श्रीमती अर्चना जी ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा आपका सौभाग्य है कि आप ऐसे अतिशय क्षेत्र में निशांत भैया जी के निर्देशन में निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं ।आपको इस प्रकार श्रम करना है कि आपके द्वारा आपके परिवार का नाम ऊंचा हो, जिनशासन का संरक्षण हो, आप अच्छे से अच्छे पद पर पहुंचे लेकिन अपने इस जैन शासन के अनुशासन एवं धर्म के प्रति सदैव सजग रहें। मैं चाहती हूं आप आगे बढ़ते हुए अपने जीवन को मंगलमय बनाएं ।आपके पास आकर मुझे अपना बचपन याद आ रहा है। मैं चाहती हूं हमेशा आपके विचार कर आपके साथ समय बिताऊं । मैं अनुरोध करती हूं, सभी जैन बंधु अतिशय क्षेत्र नवागढ़ जी की वंदना अवश्य करें। यहां भगवान अरनाथ स्वामी के दर्शन से मानसिक शांति एवं उल्लास की अनुभूति होती है।
इस अवसर पर आपके परिवार एवं परिजनों ने ने गायों को गुड़ खिलाकर अपने मंगलमय एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि गौसेवा से मन को शांति मिलती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
गुरुकुलम् के छात्रों ने भी उनके साथ इस पुण्य अवसर में सहभागिता की और उनके दीर्घायु व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आपने कहा मेरी आत्मा इन पवित्र स्थलों से ही जुड़ी है। नवागढ़ क्षेत्र वास्तव में आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है। और यही वह भावना है की जिसके वशीभूत होकर मुझे अपनी सालगिरह इस पावन क्षेत्र पर मनाने की भावना हुई।”*
क्षेत्र संचालक ब्र. जय निशांत जी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए बताया कि आप सभी इसी प्रकार नवागढ़ क्षेत्र के विकास एवं संवर्धन में सक्रिय भूमिका निभाएं।अब आप अपने सभी परिवार जनों एवं परिजनों के साथ यहां विधान का विशेष आयोजन संपन्न करें।
महामंत्री श्री वीरचंद्र जैन तथा गौशाला के संयोजक सुरेंद्र सोजना के साथ ब्रह्मचारी निशांत भैया के सानिध्य में ब्रह्मचारी संध्या दीदी,अनुराग जैन, रौनक जैन, प्रवीण जैन , श्री विनीत सर, संजय सर ने सभी का भाव भीना स्वागत करते हुए पुनः आगमन का आमंत्रण दिया।
अंत में हर्षोल्लास के साथ क्षेत्र प्रबंधक द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here