नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन – श्री दिगम्बर जैन समाज, बेगुर (बेंगलुरु)
बेंगलुरु। श्री दिगम्बर जैन समाज, बेगुर के सदस्यों द्वारा प्रथम बार मंदिरजी के लेआउट परिसर में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।सर्व प्रथम भगवान के फोटो के समीप समाज के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस शिविर का शुभारंभ किया गया इसके पश्चात अपोलो हॉस्पिटल बैंगलोर एवं डॉ प्रिंसी फिजियोथेरेपी सेंटर के सहयोग से हेल्थ शिविर का आयोजित किया गया।
इस शिविर में डाक्टर प्रिंसी जैन और डॉक्टर ज्योति जैन एवं उनकी पूरी टीम ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। इस शिविर में जैन समाज के सदस्यों के साथ-साथ अजैनो ओर आसपास के निवासियों ने भी इस स्वास्थ्य शिविर का पूरा लाभ उठाया।
सभी तरह की जांच निशुल्क कराया गया इस शिविर में लगभग सैकड़ो मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया ।
जैन समाज के सदस्यों ने इस पहल को अत्यंत सराहा गया और सभी ने भविष्य में ऐसे और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया ।।संकलन कर्ता कोडरमा मीडिया प्रभारी जैन राज कुमार अजमेरा















