निःशुल्क रोगनिदान रक्तदान शिविर में ४७५ लोगो ने लिया स्वास्थ लाभ

0
4

अहिंसभवन भाजी मंडी इतवारी नागपुर में निःशुल्क  रोगनिदान रक्तदान शिविर  की शुरुआत मंगलाचरण , दीप  प्रज्वलन एवं ईश्वर  का  स्मरण करते हुए शिविर की शुरुवात हुई   शिविर में लगभग ४७५ लोगो ने जाँच में  वेट, बी ऍम आई ,बी पि , एस पि ओ ,शुगर, इ सी जी , आदि जाँच का  लाभ लिया , किम्स – किंग्सवे हॉस्पिटल नागपुर के द्वारा टीम में  डॉ. शैलेन्द्र गांजेवार , डॉ अशी परगनिहा चांडक ने शिविर में जांच के पश्चात्  स्वास्थ  सम्बन्धी जानकारी दि,  इस औसर  शिविर के संयोजक सुमत लल्ला जैन ने  जानकारी दी की रोगनिदान, रक्तदान शिविर २५ वर्षो से सेवाएं दे रहा है और अनेक संस्थाओ के सहयोग से भविष्य में भी ऐसी सेवाएं प्रदान करने का आश्वाशन दिया ,  आदि  डॉक्टर की  टीम  उपस्तिथ रहकर सेवाएं दी ,  आयुष ब्लड बैंक सेंटर ने भी अपनी सेवाएं दी , रक्तदान श्रेष्ठदान  करने में सर्वप्रथम सुरेंद्र लल्ला, एडवोकेट  अंशुल लल्ला, परेश पहेलवान , योगेश गुप्ता, सोनू नीरज लल्ला, विक्की सतभैया ,आदि अनेक  लोगो ने रक्तदान कर ज़रूरतमंदो की सहायता की एवं देश सेवा का कार्य  किया , शिविर  सहयोगी संस्थाए दि.  जैन महासभा , जैन राजनैतिक चेतना मंच ,  गौ वंश उपयोगी संस्था , दि.  जैन परवार मंदिर ट्रस्ट , एस एल ग्रुप , जैन निःसही संस्थान  , कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मध्य नागपुर के अध्यक्ष श्रीकांत  आगलावे , महामंत्री बाला पालसपुरे, सुरेश आग्रेकर ,  सतीश पेंडारी ,  शरद मचाले , विजय जवेरी , विजय उदापुरकर ,  अनिल चूड़ीवाले , डॉ संतोष मोदी , अड्वोकेट चैतन्य  आग्रेकर , दिनेश सिंघई , मनोहर लाल आहूजा , रामअवतार  अग्रवाल , पवन कंजीवाड़ा , जय मामू, प्रशांत जैन , राजेश बढ़कूर , चाँद भाई , , अनिल जैन तिवरी , रवि मोदी,
शिविर में विशेष सहयोग डॉ चन्द्रनाथ भागवतकर , गिरीश विठालकर, नानाजी थेरे , सुनील लल्ला , नीरज लल्ला,  रत्नेश लल्ला ,महेंद्र लल्ला, चेतन फुरसुले , मोहसिन शेख, योगेश पंचबुद्धे , दीपक दुबे , सचिन, विनय,
महिला मंडल – अर्चना जैन , सुधा बढ़कूर , राजेश्वरी जैन, माया जैन,  कविता जैन , नीता जैन, ममता डांगरे, नीलम जैन, सुनीता जैन, शिवानी जैन,
मंच का सञ्चालन अभय जैन LIC ने   किया और शिविर में पधारे सभी लोगो का आभार  शशांक लल्ला एवं योगेश गुप्ता ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here