एक परिवार एक पौधा लगाने की दिलाई शपथ
पर्यावरण जागरूकता का दिया संदेश
जयपुर राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटी चैपड जयपुर में आज राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत कक्षा प्रथम से कक्षा बारहवीं तक की बालिकाओं को पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये विद्यालय प्राचार्य श्रीमती पुखराज आर्य ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क योजनाओं को बालिकाओं को अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री एवं विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के सदस्य गोविन्द नाटाणी विघायक प्रतिनिधि संजय अग्रवाल सहित विद्यालय के शिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री एवं विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के सदस्य गोविन्द नाटाणी ने निःशुल्क वितरण पुस्तक कार्यक्रम में बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं को समिति द्वारा चलाये जा रहे एक परिवार एक पौधा अभियान के बारे में जानकारी देते हुये सभी छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को पर्यावरण सरंक्षणता एवं वृक्षारोपण जागरूक करने के साथ ही इस अवसर पर विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया एवं अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति द्वारा आगामी दिवसों में सभी बालिकाओं को एक परिवार एक पौधा अभियान के तहत पौधों का वितरण किया जायेगा।