निशुल्क नेत्र जांच शिविर धुलियान पश्चिम बंगाल में….

0
6
धुलियान मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल ता: 01.12.2024 को धुलियान दिगंबर जैन पन्चायत ट्रस्ट व फरक्का लायन्स क्लब द्वारा निशुल्क नेत्र जांच व ओपरेशन शिविर धुलियान में जैन कॉलोनी के आचार्य विद्यासागर निलय किया गया, वहुत से जरूरतमंद ने इसका लाभ लिया ग्यात हो धुलियान दिगंबर जैन पन्चायत ट्रस्ट द्वारा संचालित जैन होम्योपैथिक दातव्य चिकित्सालय जो विगत 40 साल से निशुल्क सेवा प्रदान कर रहा है तथा कुछ दिन पहले डेंटल विभाग का निशुल्क सेवा का संजोजन भी हो चुका है, धुलियान जैन समाज के दातव्य चिकित्सालय के मंत्री श्री मान सुरेंद्र सेठी ने कहा भविष्य में दातव्य सेवा को और आधुनिकीकरण कर ज्यादा सेवा प्रदान करेंगे, शिविर में समाज के साहिल झांझरी, कैलाश सेठी, मनोज बड़जात्या, राजेश काला, रिषी काला, महावीर प्रसाद काला, प्रदीप गंगवाल, आलोक काला, अमित काला, रिंकू बड़जात्या, महेंद्र अजमेरा आदी गणमान्य उपस्थित थे…संकलन- संजय बड़जात्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here