कुण्डलपुर । दमोह जिले के श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर की कमेटी व महामहोत्सव समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण संतशिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि संघों को श्रीफल अर्पित कर कुण्डलपुर पधारने हेतु निवेदन किया।
महामहोत्सव मीडिया समिति के जयकुमार जलज हटा व राजेश रागी बकस्वाहा ने बताया कि श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र कोनीजी पाटन (जबलपुर) में विराजमान परम पूज्य जेष्ठ श्रेष्ठ प्रथम निर्यापक श्रमणमुनि श्री समय सागर जी महाराज ससंघ तथा उनके संघस्थ दमोह गौरव श्री अनाप सागर जी , श्री स्वास्तिक सागर जी, श्री आगत सागर जी महाराज के दर्शन कर श्रीफल अर्पित कर कुंडलपुर पधारने का निवेदन किया ।
इसके साथ ही कुंडलपुर महामहोत्सव समिति ने बिजावर तहसील के ग्राम किशनगढ़ पहुंचकर पूज्य निर्यापक श्रमणमुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज के चरणों में श्रीफल अर्पित कर ससंघ कुंडलपुर पधारने का निवेदन किया और ग्राम अभाना पहुंचकर पूज्य मुनि श्री सौम्यसागर जी महाराज के दर्शन कर दमोह होते हुए कुंडलपुर ससंघ आगमन हो , इस आशय का निवेदन किया ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha