निर्वाण नगर पद्मावती कालोनी जयपुर में श्रुत पंचमी महोत्सव मनाया हर्षोल्लास से

0
52

फागी संवाददाता

जयपुर शहर में निर्वाण नगर पद्मावती कालोनी में श्रुत पंचमी महोत्सव हर्षोल्ल्लास पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम में प्रातः 6.15 बजे प्रथम अभिषेक, शांति धारा
तातपश्चात जिनवाणी पूजन
एवम स्वाध्याय
साय काल 7.15 बजे जिनवाणी आरती
इस अवसर पर किरण जी अरविन्द जी सरावगी , प्रकाश जी रंजना जी बगड़ा, गुलाब देवी, चंद्र प्रकाश जी पहाड़िया ने सपरिवार चांदी के चार सिंहासन मन्दिर जी भेट किए सभी साधर्मी बंधुओं ने बहुत भक्ति पूर्वक पुण्य प्राप्त किया उक्त कार्यक्रम की जानकारी मंदिर समिति के
मंत्री नरेश झांझरी ने दी है।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here