भीलवाड़ा, 29 जुलाई- न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर स्थित श्रीसुपार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से मुनि श्री अनुपम सागर महाराज एवं मुनि श्री निर्मोह सागर महाराज के सानिध्य में श्री विद्या ज्योति ज्ञान रथ के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली।
अध्यक्ष राकेश पाटनी ने बताया कि प्रातः श्री विद्या ज्योति ज्ञान रथ के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली। जिसमें रथ के पीछे पुरुष, महिला, युवा जयघोष करते नाचते- गाते उमंग के साथ चल रहे थे। जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक विद्यासागर का नाम रहेगा, ज्ञानवर्धक श्लोक से जनसमूह गूंजायमान कर रहे थे। ज्योतिषाचार्य वास्तुविद संदीप जैन संगम ने बताया कि हीरापुर जिला सागर में 15 एकड़ भूमि पहाड़ पर गुरु विद्या मंदिर म्यूजियम का निर्माण हो रहा है। जिसमें प्रथम तल में विद्या गुरु गौरव गाथा में आचार्यश्री की मूर्ति स्टैचू मनभावक सुंदर रूप से विराजित होंगे। द्वितीय, तृतीय तल में होम थिएटर।आचार्य श्री के जीवन के 77 वर्ष के 15 00 फोटोग्राफ लगाकर प्रदर्शित होंगे। होम थिएटर में 1000 चित्रों द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा।
प्रकाश पाटनी
जैन गजट संवाददाता
भीलवाड़ा।