नैतिक शिक्षण शिविरों का सामूहिक समापन समारोह संपन्न

0
2
Oplus_131072
नई दिल्लीः दिगंबर जैन नैतिक शिक्षा समिति के तत्वावधान में दिल्ली – एनसीआर में ग्रीष्म काल में आयोजित बच्चों के नैतिक शिक्षण शिविरों का सामूहिक समापन समारोह 3 अगस्त को बाल मंदिर सी. सै. स्कूल डिफेंस एन्क्लेव में आयोजित किया गया। समारोह में सैंकडों बच्चों ने मैडम अपराजिता के निर्देशन में शिविरों में प्राप्त शिक्षा के आधार पर बहुत ही प्रेरक, शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों के आपरेशन सिंदूर कार्यक्रम की  सभी ने करतल ध्वनि से सराहना की। विधायक अनिल गोयल, मनोनीत निगम पार्षद मनोज जैन, पूर्व मेयर निर्मल जैन, पूर्व पार्षद सुरेंद्र शर्मा आदि ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि 39 वर्षों से कार्यरत समिति बच्चों को जीवन जीने की जो कला सिखा रही है इससे भारत को विकसित होने से कोई नही रोक सकता। अध्यक्ष धनपाल सिंह जैन ने सभी का स्वागत किया। महामंत्री मनोज जैन ने बताया कि इस वर्ष 74 स्थानों पर दस हजार से अधिक बच्चों को नैतिक शिक्षा दी गई। समिति की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। विद्वानों, शिविर संयोजको, टीचर्स को सम्मानित किया गया। संचालन शरद जैन ने किया। समारोह में जिनराज जैन, मदनलाल, पीके जैन, सुरेंद्रपाल, जिनेंद्र जैन, वेद प्रकाश जैन, वरुण जैन, वीरेंद्र जैन, प्रवीन जैन, संदीप जैन, मिथलेश जैन आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
  प्रस्तुतिः रमेश जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स नई दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here