नैतिक शिक्षण शिविरों का आयोजन

0
31
वर्तमान  युग  मे बच्चों को सुसंस्कार देना अति आवश्यक  है । आज बच्चों को लौकिक शिक्षा तो दी जा रही है परन्तु उनको नैतिक मूल्यों का ज्ञान नही दिया जा रहा है । इसी उद्देश्य  से दिगम्बर जैन नैतिक  शिक्षा समिति द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए  ग्रीष्मकालीन नैतिक शिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । समिति के पाठशाला मंत्री अशोक जैन  ( तरुण मित्र परिषद ) ने बताया कि आज श्री दिगम्बर जैन  मंदिर  सुभाष  चौक, लक्ष्मी नगर मे आयोजित  31वें नैतिक शिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित  किया गया । समिति के अध्यक्ष धनपाल सिंह जैन ने बताया कि इन शिविरों मे बच्चों को सुबह उठते ही णमोकार मंत्र का जाप, माता पिता के चरण स्पर्श, देव दर्शन का महत्व, शाकाहारी शुद्ध  भोजन, पर्यावरण संरक्षण,  जल व बिजली संचयन, राष्ट्र  समाज व परिवार के प्रति समर्पण आदि विषयों का ज्ञान कराया जाता है । समारोह  मे बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया । सभी सहभागियों में  प्रथम, द्वितीय व तृतीय  स्थान पाने वाले विजेताओं को विशेष उपहार व अन्य  सभी को सांत्वना पुरस्कार  प्रदान कर प्रोत्साहित  किया गया । इस अवसर पर मंदिर  अध्यक्ष  अनिल जैन, उपाध्यक्ष  सचिन जैन   संयोजक  अमित जैन, कोषाध्यक्ष  अशोक कुमार जैन,  तरुण मित्र परिषद  के सहसचिव आलोक जैन, रविन्द्र कुमार  जैन,  आदि विशेष रूप से उपस्थित  थे ।
अशोक जैन ( तरुण मित्र परिषद)
पाठशाला मंत्री
नैतिक शिक्षा समिति
9810138138-9266638138

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here