नैनवा शिक्षण शिविर में छोटे-छोटे बच्चों का रुझान बड़ा

0
99

धर्म के ज्ञान से ही कुल का नाम रोशन करेंगे

जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी नैनंवा
27 मई सोमवार 2024
धर्म नगरी के नाम से विख्यात नैनवा नगरी में काफी लंबे समय से श्री विवेकोदय जैन पाठशाला में धार्मिक ज्ञान से छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने भगवान महावीर के सिद्धांतों के साथयअभिषेक शांति धारा पूजन आदि की क्रियाओं को जानकर भाग ले रहे है।
नैनवा के सवाई राम जी तेरा पंथी जिनालय के श्रमण संस्कृति सम्यक ज्ञान शिविर के संचालक अनिल कुमार जी जैन श्रीमाल व्यवस्थापक पारस कुमार जैन मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि
श्रमण संस्कृत संस्थान सांगानेर जयपुर द्वारा आयोजित शिविर 23 मई से 30 मई में तक नियमित रुप से संचालित है।

जयपुर से आए विद्वान पंडित महेंद्र जी शास्त्री एवं पं सुश्री निकिता जैन द्वारा 35 बच्चों एव 20 महिलाओं को शिविर में भाग ले रहे हैं जिन्हें प्रतिदिन दोपहर में छह ढाला,सायंकाल शास्त्र सभा में रत्नकरण्डक श्रावकाचार का प्रतिदिन स्वाध्याय करके धर्म का बहुत बड़ा ज्ञान से लाभान्वित हो रहे हैं। प्रातःकाल पूजन में विद्वानों द्वारा अर्थ बताया जाता है।
छोटे-छोटे बच्चों में शिविर में धर्म की क्रियाओं के साथ-साथ आध्यात्मिक व्यवहार परिवार में रहना बोलचाल की भाषा शिष्टाचार आदि का ज्ञान भी इन्हें प्राप्त कराया जा रहा है
5 वर्षीय रौनक जैन ने बताया की जैन पाठशाला में आने से हमें बहुत धर्म का ज्ञान प्राप्त हुआ है 24 भगवान के नाम व चिन्ह मेरी भावना प्रभु पतित पावन आदि का पाठ हम बिना पुस्तक के बोल सकते हैं
बच्चों ने यह भी बताया कि प्रतिदिन सायंकाल आरती सुबह नित्य नियम से धर्म की सारी क्रियाएं में हमारे गुरु जी अनिल जी जैन, पंडित महेंद्र जी शास्त्री की प्रेरणा प्रयास से हमें धर्म का बहुत ज्ञान प्राप्त हुआ है
हम प्रतिदिन घर से निवृत होकर हाथ में चावल की डिबिया लेकर जिन दर्शन करने प्रतिदिन आते हैं उसके बाद ही हम हमारे भोजन आदि सभी कार्य करते हैं
सभी छोटे-छोटे बच्चों ने गुरु जी से यह भी नियम लिया है कि जब तक हम देव दर्शन नहीं करेंगे भोजन ग्रहण नहीं करेंगे अभक्ष्य पदार्थ का भी हमें पाठशाला में ज्ञान प्राप्त कराया गया
जो खाने योग्य नहीं है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here