नैनवा से दो बसों के जैन बंधुओं आचार्य सुनील सागर महाराज के दर्शनार्थ किशनगढ़ पहुंचे

0
2

किशनगंज मदनगंज जिला अजमेर
19 अक्टूबर 2024 शनिवार
आरके मार्बल यूनिटी भवन
मैं चतुर्थ पटाधीश आचार्य सुनील सागर महाराज का मंगलमय प्रवचन में मंगलाचरण की प्रस्तुति नैनवा से आए जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी के द्वारा दी गई
उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया
नैनवा का वर्षा योग एक ऐतिहासिक वर्षा योग संपन्न हो रहा है आचार्य सुनील सागर महाराज के आशीष कृपा से उनके द्वारा भेजे गए साधु परम तपस्वी हैं जिन्होंने नैनवा में 48 दिन तक निर्जला बिना पानी के उपवास करके नैनवां का नाम स्वर्ण अक्षरों में दिखा दिया
आचार्य सुनील सागर जी ने अपने उद्बोधन में में बताया जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं जो हम समय के साथ भूल जाते हैं कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें जीवन याद रखते हैं साधु की संगति आने पर समय का ध्यान नहीं रहता
साधु के संग में एक बार आने के बाद यह तो मनुष्य बदल जाएगा या सुधर जाएगा या फिर मुनि के पास आना ही भूल जाएगा
आज का मनुष्य अपने आप को ज्ञानवान मानता है जबकि ज्ञान प्राप्ति के लिए उन्हें साधु की शरण में जाना ही होगा ज्ञान के बिना मोक्ष का नहीं मिल सकता मां से जुड़ने पर ही अपार आनंद मिलता है छोटे-छोटे बच्चों में धर्म का प्रभाव किशनगढ़ में बहुत ज्यादा देखा गया है
उन्होंने यह भी बताया कि भगवान से भक्ति पूछता है कि मेरे पास इतने समस्या क्यों आती है बहुत बार आपकी भक्ति की है बहुत बार आपका अभिषेक क्या है बहुत बार आपके दर्शन किए हैं फिर भी मेरी परेशानियां बहुत ज्यादा उत्पन्न हो रही है मुनि ने बताया कि भक्त अपने हृदय में भगवान को धारण नहीं करता नहीं सच्चे मन से भगवान की स्तुति करता है
जिस प्रकार मृग कस्तूरी अपनी नाभि में है फिर भी उसकी खुशबू के लिए ढूंढता ढूंढता मारा मारा फिर रहा है यही हाल आज मनुष्य का है अपनी आत्मा में ज्ञान भरा हुआ है लेकिन ज्ञान प्राप्ति के लिए वह संसार में भटक रहा है
नैनवा दिगंबर जैन समाज के सृष्टि मोहन जैन मारवाड़ा निर्मल पाटनी पारस जैन विनोद बरमुंडा नरेश भरनी वाला प्रकाश बाबा नेति लाल कागला शंभू कुमार मोडीका बाहुबल जैन सेठी पारस कुमार जैन बरमुंडा महेंद्र जैन सेठी सतीश जैन सेठिया
अनेकों जैन महिलाएं बालक बालिकाओं में भी मुनि श्री के दर्शनों का पुण्य प्राप्त किया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन*गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here