नैनवा जिला बूंदी वर्षा योग 2024
नैनवा शांति वीर धर्म स्थल 20 पथ समाज द्वारा आचार्य सुनील सागर महाराज के परम पावन तीन शिष्यों का वर्षा योग अपार धर्म प्रभावना से नैनवा में संपन्न हुआ
जैन मुनि श्री श्रुतेश सागरजी महाराज मुनिश्री सविज्ञसागर जी महाराज क्षुल्लक सुप्रकाश सागर जी महाराज अपार धर्म तप साधना में
मुनि श्री सविज्ञसागर के सागर महाराज द्वारा वर्षा योग में 48 दिनों तक निर्जला बिना पानी के उपवास कर जैन धर्म तप साधना में नैनवां नगरी का नाम आप द्वारा विख्यात किया गया
वर्षा योग में मुनि श्री के मंगलमय प्रवचनों एवं महामंडल विधान भक्तामर स्तोत्र के 48 दिनों के पाठ आदि समाचारों को जैन गजट पेपर एवं सभी स्थानीय पैपरो में नियमित प्रकाशित करने पर जैन गजट पेपर के संवाददाता को 20 पथ समाज के अध्यक्ष कमल कुमार जैन मारवाड़ा वर्षा योग समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार मारवाड़ा द्वारा संपूर्ण कार्यकारिणी ने तिलक माला साल पगड़ी एवं धर्म प्रभावना का प्रशस्ति पत्र भेंट करके मुनि श्री के सानिध्य में जोर दार सम्मान किया गया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान