नैनवा जिला बूंदी में 9 सितंबर रात्रि को 7:30 पर शांति वीर धर्म स्थल बिस पथ पर बघेरवाल महिला मंडल द्वारा बहुत ही मनभावक मुनि की नाटिका प्रस्तुत की
पर्युषण महापर्व के दूसरे रोज मारदव धर्म पर
नगर में संपूर्ण गांव द्वारा झंडा लेकर मुनि का मंगल प्रवेश कराया मुनि आने पर दिव्या देशना दी दो सैठ द्वारा फूलचंद लाभ चंद ने मुनि के चोका लगाएं आमिर सेठ ने 52 प्रकार के व्यंजन बनाए गरीब सेठ द्वारा दाल चपाती चावल खीर आदि बनाकर चौके की तैयारी की
मुनि विधिपूर्वक पडगाहन किया
महाराज की विधि गरीब सेठ के घर आहार हुआ
एक छोटे से बच्चों द्वारा हाथ में पीछे लेकर मंच के ऊपर ऐसे भाव नाटक का प्रस्तुत की जिसे देखकर लोगों ने महिलाओं ने छोटे-छोटे बालकों ने जोरदार तालिया से स्वागत किया
संचालन करने वाली बघेरवार समाज की एक पुत्रवधू थी जिन्होंने बहुत ही जोरदार मंच के ऊपर नाटिका की भव्यता प्रकट की
संपूर्ण दिगंबर समाज नैनवां बगैरवाल समाज का आभार प्रकट किया जैन गजट पेपर के संवाददाता महावीर सरावगी द्वारा मंच से मुनि का पूरा विवरण व चित्र लेकर बहुत प्रशंसा की
ऐसी नाटिकाएं समाज के लिए बहुत ही हितकारी होती है
मुनिश्री सविज्ञसागर के सागर महाराज के 21 उपवास पर यह नाटिका प्रस्तुत की गई
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha