नैनवा में युग शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज की पुण्य स्मृति दिवस क्षुल्लक105 सुप्रकाश सागर महाराज के परम सानिध्य में मनाया

0
115

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
11 फरवरी मंगलवार 2025
नैनवा जिला बूंदी जयपुर रोड पर मनभावक जिन नेमिनाथ तीर्थ क्षेत्र पर महान शिरोमणि आचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि दिवस पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम आचार्य 108 सुनील सागर महाराज के परम पावन प्रभावक 105 सुप्रकाश सागर महाराज के परम सानिध्य में 6 फरवरी को अपार भक्तों के सानिध्य में मनाया गया
इस महोत्सव पर प्रातः काल नित्य नियम पूजा शांति धारा आचार्य विद्यासागर जी महाराज की पुण्य स्मृति पर समाधि दिवस पर दीप प्रज्वलित करने का परम सौभाग्य कैलाश जैन देईवाले को प्राप्त हुआ क्षुल्लक सुप्रकाश
सागर महाराज ने बताया कि आप आठ भाषाओं के महान ज्ञाता थे अपने मुख से जो भी बोलते थे वह शास्त्र बन जाते थे उन्होंने प्राणी मात्र को एक की दृष्टि से देखा है वह अपना आशीष अमीर और गरीब को सम्मान देते थे पुण्य दिवस पर शाय काल महा आरती 48 दीपकों से भक्तामर स्तोत्र के पाठ संपन्न किया इस अवसर पर सैष्टि प्रवीण कुमार जैन मोहनलाल जैन मारवाड़ा नाथूलाल जैन देईवाले प्रियंक जैन सरावगी जॉनी जैन अपार पुरुष महिलाओं ने धर्म लाभ प्राप्त किया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here