नैनवा में दो दिगंबर मुनियों वर्षा योग होना निश्चित हुआ

0
121

धर्म नगरी उज्जैन 24 मई शनिवार 2025
दिगंबर जैन नेमिनाथ जिनालय में आचार्य श्री विनिशचय सागर महाराज के आचार्य पदारोहण दिवस पर दिगंबर जैन समाज नैनवा के लोगों ने श्री फल भेटकर आचार्य श्री से वर्षा योग के लिए विनम्र प्रार्थना करने पर आचार्य श्री ने नैनवा के लिए मुनि प्रज्ञान सागर मुनि प्रसिद्ध सागर महाराज को वर्षा योग 2025 की लिए स्वीकृति प्रदान की
दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता महावीर सरावगी ने आचार्य श्री को शत-शत नमन कर बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया
उज्जैन शहर में तीसरी बार आने पर बिस पथ जैन समाज को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है
दिगंबर जैन बिस पथ समाज के सानिध्य में वर्षा योग शांति वीर धर्म स्थल पर संपन्न होगा

नैनवा जैन समाज के सैष्टि
बिस पंथ समाज के अध्यक्ष कमल मारवाड़ा विनोद मारवाड़ा शैलेंद्र मारवाड़ा महावीर सरावगी मोहन मारवाड़ा निर्मल पाटनी जिनेंद्र कांगला पारस मारवाड़ा गोलू सरावगी अपार भक्तों ने आचार्य श्री का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here