नैनवा में दिगंबर जैन बिसपथ समाज द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में बेंगलुरु से आए डॉक्टर रामचंद्रन को अभिनंदन पत्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।

0
4

दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी ने बताया कि स्पेन हड्डी के स्पेशलिस्ट सर्जन डॉक्टर रामचंद्रन ने अपनी सेवाएं निशुल्क देने के लिए स्वीकृति प्रदान की। इस शिविर में 131 महिला और पुरुषों को निशुल्क औषधि वितरित की गई। साथ ही, आंखों और दांतों के इलाज के लिए भी निशुल्क सेवाएं प्रदान की गईं।

डॉक्टर रामचंद्रन ने बताया कि उन्होंने मद्रास मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की और राजस्थान के जयपुर स्थित एसएमएस कॉलेज से भी शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने विदेशों में भी शिक्षा प्राप्त की है और कई प्रतिष्ठित संस्थानों से डिग्री हासिल की हैं।

दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष कमल कुमार जैन मारवाड़ा ने डॉक्टर रामचंद्रन को उनकी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया और अभिनंदन पत्र भेंट किया।

– महावीर कुमार जैन सरावगी, जैन गजट संवाददाता, नैनवा, जिला बूंदी, राजस्थान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here