जैनाचार्य, 108 जैन मुनि सविज्ञसागर महाराज
धर्मनगरी नैनवा मे आचार्य परम तपस्वी 108 सुनील सागर महाराज के परम पावन शिष्यों का वर्षा योग धर्म नगरी नैनवा में 21 जुलाई को को वर्षा योग कलश स्थापना हुई थी तब से ही मुनि सविज्ञसागर जी महाराज दो रोज उपवास एक दिन आहार की क्रियाएं तब से अब तक बराबर तप साधना चल रही है
भयंकर गर्मी मैं भी दिगंबर साधु 48 घंटे निआहार रह कर धर्म साधना कर रहे हैं उनकी धर्म की क्रियाएं आहार क्रियाएं बहुत ही लोगों को मनभावन लगी
दूर-दूर गांव से मुनि भक्तों के दर्शन करने प्रतिदिन जैन बंधु उमडते हैं
प्रतिदिन शांति वीर धर्म स्थल पर जैन जैनाचार्य
श्रुतेशसागर जी महाराज
छुल्लक 105 सुप्रकाश सागर जी महाराज प्रतिदिन धर्ममय प्रवचनों में अपार भक्तों की भीड़ रहती है
इस धर्म नगरी में प्रतिदिन बाहर बाहर गांव से मुनि भक्त दर्शनार्थ आ रहे हैं
शाम को महाराज श्री के सानिध्य में में संगीतमय आरती48 दिवसीय भक्तामर के पाठ निर्मित 48 दिनों तक चलेंगे इनमें महिलाएं बड़बड़ कर नृत्य की प्रस्तुतियां देकर धर्म का हिस्सा ले रही है
वर्षा योग होने से नैनवा नगरी ऐसा प्रतीत हो रहा है जिसे यहां पर बहुत ही जोर-जोर से उत्सव की तैयारी चल रही है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha