नैनवा में बहेगी चातुर्मास में धर्म की गंगा जैन मुनि प्रज्ञान सागर प्रसिद्ध सागर महाराज भव्य मंगल प्रवचन

0
120

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी

नैनवा जिला बूंदी 3 जून मंगलवार 2025
धर्म नगरी के नाम से विख्यात नैनवा जिला बूंदी में वर्षा योग गणाचार्य विराग सागर महाराज के पट्टाचार्य विशुद्ध सागर महाराज के संग आचार्य विनिशचय सागर जी महाराज के परम पावन प्रभावक शिष्य मुनि प्रज्ञान सागर मुनि प्रसिद्ध सागर महाराज का मंगल विहार मक्सी पार्श्वनाथ से बिहार कर पिड़ावा राजस्थान में मंगल प्रवेश हुआ
दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता महावीर सरावगी ने जानकारी देते हुए बताया
दोनों महा मुनिराज का नैनवा की और तीव्र गति से बिहार चल रहा है
बिहार में अनेक युवाओं का पैदल महाराज जी के साथ चलने का सौभाग्य भी प्राप्त कर रहे हैं
यह पहला अवसर है पैदल बिहार में जाने का बेसब्री से अपना इंतजार कर रहे हैं
यह नैनवा नगरी के श्रावकों का बहुत ही बड़ा पुण्य का उदय है जो महान संतों का वर्षा योग पुनः शांतिवीर धर्मस्थल पर होने जा रहा है
इस वर्षा योग से नैनवा ही नहीं आसपास के छोटे-छोटे गांवों को भी चार माह धर्म का लाभ प्राप्त होगा
वर्षा योग समिति अध्यक्ष विनोद कुमार जैन बरमुंडा ने जानकारी देते हुए बताया सभी प्रकार की तैयारी जोर-जोर से की गई है
उस दिन का महिला पुरुष युवा बालिकाएं बेसब्री से इंतजार कर रही है कि महाराज का मंगल प्रवेश शीघ्र ही नैनवा की पावन धरा पर आये
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here