आचार्य धर्म सागर जी महाराज गंभीरा की कमेटी के आप प्रचार मंत्री हैं
दिगंबर जैन 20 पथ समाज के कार्यकारिणी मे प्रवक्ता एवं प्रचार मंत्री है
खंडेलवाल सरावगी की समाज बूंदी में पूर्व की कार्यकारिणी में आप उप मंत्री पद पर रहे हैं
नैनवा की धरा पर साधु संत आने पर आपकी अग्रिम रूपरेखा बहुत ही अच्छी रही है जैन संतआने पर नगर में प्रवेश कराने में आपकी अनोखी पहचान सभी समाज के दुख दर्द में आप सदैव तात्पर्य खड़े रहते हैं
नैनवा दिगंबर जैन समाज में भी आप कहीं पदों पर आशिन है
दिगंबर जैन समाज बूंदी व नैनवा की मांग पर आपने उपाध्यक्ष का फॉर्म भरा और आप निर्विरोध विजय हुए
संपूर्ण जिले की कार्यकारिणी ने आपको माला बनाकर बहुत-बहुत हार्दिक अभिनंदन किया एवं अध्यक्ष ने भी राजेंद्र जैन पाटनी ने आभार व्यक्त किया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha