नैनवा जिला बूंदी में भगवान महावीर स्वामी की जयंती महोत्सव की धूमधाम से मनाने की तैयारी
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
31 मार्च सोमवार 2025
भगवान महावीर स्वामी का 2624 व जन्म जयंती महोत्सव अपार धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे 10 अप्रैल 2025 को
प्रातकाल 5:30 पर बड़े जैन मंदिर से भगवान महावीर के प्रभात फेरी पूरे नगर में भ्रमण करते हुए अग्रवाल बड़े मंदिर पर पहुंचेगी
हर वर्ष की भांति भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा गाजे-बाजे केसरिया ध्वज भगवान महावीर के सिद्धांत श्री जी की रथ यात्रा कोटिया जी के जैन मंदिर से गढ़ चौक सदर बाजार बड़े जैन मंदिर मालदेव चौक गढ़पोल दरवाजे होते हुए पाडुक शीला पर पहुंचेगा वहां पर भगवान के अभिषेक होंगे
तीन दिवसीय अग्रवाल जैन बड़े मंदिर में बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम रात्रि को संपन्न होगे
शाय काल श्री जी के अभिषेक भगवान की माल बोली आदि कार्यक्रम अपार धर्म प्रभावना के साथ संपन्न होंगे वापस शोभा यात्रा अग्रवाल बड़े मंदिर पर विसर्जित होगी
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान