प्रेस नोट
17 मई रविवार 2025 इंदौर
विषय: नैनवा दिगंबर जैन बिस पथ समाज की ओर से आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज को श्रीफल भेंट
उज्जैन, रविवार, 2025 – नैनवा दिगंबर जैन बिस पथ समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उज्जैन में आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज से मुलाकात की और उनके वर्षा योग के लिए श्रीफल भेंट किया।
इस प्रतिनिधिमंडल में कमल कुमार जैन मारवाड़ा, विनोद मारवाड़ा, विनोद बरमुंडा, शैलेंद्र जैन मारवाड़ा, ज्ञानचंद हरसोडा, विनोद बनी, जयंत सोगानी, आशीष मोड़ीका, निर्मल जैन मोदीका, विकास मित्तल, सोमू सेठिया आदि महानुभाव शामिल थे।
आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज से मुलाकात के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने उनसे विनय प्रार्थना की कि वे नैनवा में वर्षा योग के लिए पधारें और अपने चरणों में श्रीफल भेंट किया।
इस अवसर पर, दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी ने कहा, “हम आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के लिए आभारी हैं।”
संपर्क:
महावीर कुमार सरावगी
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता
नैनवा