नेहानगर जैन मंदिर में संगीतमय भजन प्रतियोगिता संपन्न

0
102
सागर /परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की परम प्रभाकर शिष्या  आ. श्री अकम्पमति माताजी एवं आ.श्री  अचल मति माताजी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से जैन मिलन मकरोनिया  क्षेत्र क्रमांक 10 के तत्वावधान में श्री महावीर दि. जैन मंदिर नेहा नगर में संगीतमय भव्य भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम आचार्य श्री के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि वीर कमल जैन अध्यक्ष, वीर सुरेश जैन अध्यक्ष जैन मिलन ,वीर डालचंद जैन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ,अतिवीर प्रमोद भायजी क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष, वीर आशीष जैन पंप ,वीर राकेश जैन, वीर रविंद्र जैन, वीर अरुण जैन एवं वीर धर्मेंद्र जैन नैनधरा  वीर  मनीष जैन विद्यार्थी क्षेत्रीय संयोजक एवं मीडिया प्रभारी   द्वारा किया गया। तत्पश्चात मंगलाचरण के रूप में महावीर प्रार्थना जैन मिलन के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से की गई । तत्पश्चात अध्यक्ष की अनुमति से भजन प्रतियोगिता प्रारंभ की गई वीर सुरेश जैन अध्यक्ष जैन मिलन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं सभी ने बढ़-चढ़कर बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की निर्णायक मंडल वीरां सुचित्रा जैन, वीरां उषा पुष्कर, वीर मनीष जैन विद्यार्थी ,वीर अरुण जैन व्याख्याता, वीर रविंद्र जैन मंत्री, वीर निशिकांत सिंघई प्रचार मंत्री के द्वारा प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया, जिसके आधार पर प्रथम वीरांगना अभिलाषा जैन, द्वितीय सृष्टि जैन, तृतीय वीरांगना मयूरीका जैन रही। वीरांगना प्रीति जैन एवं प्रगति जैन को सांत्वना मिला । पुरस्कार मुख्य अतिथि वीर आशीष जैन पंप, वीर राकेश जैन, मनीष जैन द्वारा दिए गए। इस अवसर पर अतिथियों के अलावा वीर हेमचंद जैन कार्यकारी, अध्यक्ष अति वीर अरुण चंदेरिया क्षेत्रीय अध्यक्ष ,वीर संजय जैन कार्यकारी अध्यक्ष, वीर संतोष जैन गढ़ाकोटा संयुक्त मंत्री, वीर निलेश जैन ,वीर प्रदीप जैन स्टूडियो, वीर सुभाष चंद्र बैंक , वीर के जैन पारस ,वीर अशोक जैन, वीर ज्ञानचंद जैन, वीर अमित जैन, वीर संजय जैन पटवारी ,वीर निलेश जैन भूसा, वीर अशोक जैन महावीर ट्रांसपोर्ट, वीर विनोद जैन , वीर श्रेयांश जैन, वीर संजय जैन, वीर सुभाष जैन के साथ-साथ वीरांगना किरण जैन भारती जैन, मनीषा जैन के साथ-साथ बड़ी संख्या में समाज जन एवं जैन मिलन के सदस्य मौजूद थे कार्यक्रम का विधिवत संचालन वीर धर्मेंद्र जैन नैनधरा के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में वीर रविंद्र जैन मंत्री एवं वीर प्रवीण जैन उप मंत्री द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
सादर प्रकाशनार्थ
श्रीमान संपादक संपादक महोदय जी
मनीष विद्यार्थी सागर
9926409086

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here