एन. सी. बी. उप पुलिस अधीक्षक ने खिलाडिय़ों को नशा ना करने के लिए किया प्रेरित

0
43

युवाओं को नशा ना करने की दिलाई शपथ, रिस्ट बैंड दिए और ई-प्लेज करवाया गया
यमुनानगर, 19 जून (डा. आर. के. जैन):
तेजली खेल स्टेडियम यमुनानगर में नशा निषेध अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओ. पी. सिंह, आई. पी. एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक नीतिका गहलोत के मार्गदर्शन में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष पखवाड़े के तहत तेजली खेल स्टेडियम यमुनानगर में उप पुलिस अधीक्षक जगबीर सिंह ने एथलेक्टिस, फुटबाल, हाकी, बास्केटबॉल खेल नर्सरियों के विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों से संवाद किया। उनके सवालों के जवाब दिए और उन्हें नशा विरोधी रिस्ट बैंड भी वितरित किए। खिलाडिय़ों को स्वयं नशा से दूर रहने, अपने साथियों एवं परिजनों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और बताया कि खिलाडिय़ों को हर स्तर पर नशे का विरोध करने के लिए जानकारी दी। हरियाणा एन. सी. बी. द्वारा चलाए नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में बताया। खिलाडिय़ों को लोग एक रोल मॉडल के रूप में देखते हैं खिलाडिय़ों की सेहत की मिसाल दी जाती है और कहा की बचपन में एक बात सिखाई जाती थी कि झूठ बोलना पाप है इसलिए नशा करना भी एक पाप है और नशा करते हुए देखना एक महापाप है इसलिए उन्हें नशे से दूर रहना चाहिए और दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। स्वच्छ भर्ती में खिलाडिय़ों का सबसे बड़ा योगदान है। जब भी आप किसी व्यक्ति को नशा बेचते हुए देखे तो उसकी सूचना तुरंत हरियाणा एन. सी. बी. के टोल फ्री नंबर 9050891508 पर दे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा उन्होंने बच्चों के साथ विशेष बातचीत की और बच्चों को दूध, जूस, फल भी वितरित किए। खेल स्टेडियम में रोटरी क्लब के प्रधान राजवीर सिंह कोच ललित टंडन, अनिल कुमार, सुनील कुमार, रजत, गुरदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
फोटो नं. 1 व 2 एच.
संबोधित करते वक्ता व उपस्थित युवा खिलाड़ी…………………..(डा. आर. के. जैन)

जिला स्वास्थ्य कल्याण समिति (एस. के. एस.) की बैठक का हुआ आयोजन
अस्पताल में कराये जाने वाले विभिन्न कार्यों पर हुई चर्चा
यमुनानगर, 19 जून (डा. आर. के. जैन):
स्वास्थ्या विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार मुकन्दलाल सामान्य हस्पताल की जिला स्वास्थ्य कल्याण समिति (एस. के. एस.) की बैठक का आयोजन चीफ मेडिकल ऑफिसर डा. मनजीत सिंह की अध्यक्षता में प्रधान मेडिकल आफिसर के कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान मेडिकल आफिसर डा. दिव्या मंगला ने किया। डा. दिव्य मंगला ने जानकारी देते हुये बताया कि अस्पताल के अधूरे पड़े कामों को पूरा किया जा रहा है। पिछली बैठक में निर्धारित किये गये कार्य कराये गये है। उन्होंने बताया कि लैब में एल्युमीनियम पार्टीशन कराने बारे, दवाईयां रखने के लिए 50 रैक खरीदने बारे, मैडिसन स्टोर में ई-उपचार की फीटिंग कराने बारे, मैडिसन स्टोर के कार्य के लिये एक कम्पयूूटर उपलब्ध कराने बारे, कार्यालय के लिये 20 विजिटर चेयर उपलब्ध करवाने बारे, एडमिन ब्लॉक के बाहर पार्किंग शैड का पोल ठीक कराने बारे, संस्था के टायलेट में खराब पड़े सामान को मंगवाने बारे आदि मुद्दों पर विचार किया गया व सहमती दी गई। इसके अतिरिक्त अन्य छोटे-मोटे कार्य प्रधान चिकित्सा अधिकारी की मंजूरी से करा लिया जायेगा। इस अवसर पर एस. के. एस. पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो नं. 3 एच.
बैठक में संबोधित करते अधिकारी………….(डा. आर. के. जैन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here