नववर्ष पर महावीर इंटरनेशनल डडूका ने 55 जीवन रक्षक टैबलेट कीट चंदनपुरा गांव में वितरित किए

0
2

नववर्ष पर महावीर इंटरनेशनल डडूका ने 55 जीवन रक्षक टैबलेट कीट चंदनपुरा गांव में वितरित किए………………….
महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा नव वर्ष 2026के शुभारंभ पर गांव चंदनपुरा (बोरी) में हार्ट अटैक जैसी आपात स्थिति से निबटने प्राथमिक चिकित्सा हेतु 55जीवन रक्षक टैबलेट कीट वितरित किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कैलाश मीणा थे, अध्यक्षता मणिलाल सूत्रधार ने की, विशेष अतिथि सुंदरलाल पटेल, पवन पाटीदार, रणजीत सिंह सोलंकी, कमलेश पाटीदार, अजीत कोठिया एवं दलजी पाटीदार थे। प्रारंभ में कार्यक्रम संयोजक इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने कीट में उपलब्ध टैबलेट्स का परिचय दिया, बताया की हार्ट अटैक जैसी आपात स्थिति में रोगी को अस्पताल तक सकुशल पहुंचाने में ये कीट सुरक्षा कवच का काम करती हैं। महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा इस वर्ष इसी 10000 सुरक्षा कीट वितरण पूरे वागड़ क्षेत्र में करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर विधायक कैलाश मीणा ने महावीर इंटरनेशनल डडूका की इस स्वास्थ्य रक्षा पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर विधायक निवास पर उपस्थित 55 लोगो को यह कीट निःशुल्क वितरित की गई। कार्यक्रम संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार अध्यक्ष रणजीत सिंह सोलंकी एवं जिला कॉर्डिनेटर सुंदरलाल पटेल ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here