नववर्ष पर ज्ञानतीर्थ में होगा महामस्तकाभिषेक एवम भक्तामर विधान

0
2

भजन संध्या के साथ होगा नववर्ष का आगाज

मुरैना (मनोज जैन नायक) नववर्ष की शुभ प्रभात वेला में ज्ञानतीर्थ जैन क्षेत्र पर विभिन्न धार्मिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
ज्ञानतीर्थ पर विराजमान बाल ब्रह्मचारिणी बहिन अनीता दीदी एवम ललिता दीदी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार 2024 की विदाई एवम 2025 के आगमन पर 31 दिसंबर एवम 01 जनवरी को धौलपुर आगरा हाइवे एबी रोड पर स्थित जैन उपासना स्थल पर अनेकों धार्मिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा ।
मांगलिक कार्यक्रमों की श्रंखला में 31 दिसंबर की शाम 07.00 बजे से भक्तामर दीप महाअर्चना, रात्रि 08.00 बजे बच्चों द्वारा भक्ति नृत्य प्रतियोगिता एवम रात्रि 09.00 बजे से भक्तिमय भजन संध्या का आयोजन होगा । भजन संध्या में अरिहंत म्यूजिकल एंड कंपनी के मनीष जैन अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुति देंगे । रात्रि 12.00 बजे नवबर्ष का आगाज होते ही 108 दीपों से श्री जिनेंद्र प्रभु की महाआरती होगी ।
नववर्ष की शुभ प्रभात वेला में 01 जनवरी को प्रातः 07.00 बजे श्री जिनेंद्र प्रभु की विशेष पूजा अर्चना की जायेगी एवम पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की चरण बंदना की जायेगी । प्रातः 08.00 बजे ज्ञानतीर्थ के शिखर पर विराजमान जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 आदिनाथ भगवान का स्वर्ण कलशों से महामस्तकाभिषेक किया जायेगा ।
वर्तमान में नववर्ष के आगमन पर अनेकों लोग होटलों आदि में पार्टी आदि करते हैं, वहीं जैन संत पूज्य गुरुदेव आचार्य ज्ञानसागर जी के भक्त प्रभु की चरणों में लीन रहकर भक्ति के साथ नववर्ष का स्वागत करते हैं ।
मुरैना में जन्में जैन संत आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के अधिकांश भक्त इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे । ज्ञानतीर्थ आवागमन हेतु बड़ा जैन मंदिर मुरैना से वाहनों की व्यवस्था रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here