कैट के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन होगें मुख्य अतिथि
मुरार/ग्वालियर (मनोज जैन नायक) जैन मंदिर मुरार की नवगठित प्रबंधकारणी कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह 03 मार्च को आयोजित होने जा रहा है ।
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश कैट के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र जी जैन ग्वालियर, विशिष्ट अतिथि ग्वालियर सीएसपी श्री रोबिन जी जैन होगें । समारोह की अध्यक्षता ग्वालियर के संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जी जैन करेगें । सोमवार 03 मार्च को दोपहर 02 बजे कृष्ण वाटिका मुरार में आयोजित होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न शैलियों से जैन समाज के विशिष्ट महानुभावों को भी आमंत्रित किया गया है । समारोह में नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी के पदाधिकारीगण, सदस्यगणों के साथ ही बहुतायत संख्या में ग्रेटर ग्वालियर एवं स्थानीय जैन समाज के श्रावक श्रेष्ठी उपस्थित रहेंगे ।
अभी हाल ही में संपन्न हुए श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर मुरार की प्रबंधकारिणी के निर्वाचन में चुनाव अधिकारी श्री भानुप्रकाश जी जैन “नेताजी” ने मतगणना पश्चात श्री दिनेशचंद जैन “नायक” (ऐसाह वाले) को अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया था । तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री दिनेशचंद जैन नायक ने अपनी 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया । जिसमें उपाध्यक्ष श्री पारस जैन सर्राफ, मंत्री श्री देवेंद्रकुमार जैन (बड़े लाल), उपमंत्री श्री बकुल दिलीप जैन नायक, कोषाध्यक्ष श्री आशीष जैन (आशु), कोठारी श्री धर्मेंद्र जैन पटेल को मनोनीत किया गया । प्रबंधसमिति की कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में सर्वश्री हरिश्चंद जैन (मसाले वाले), देवेंद्र जैन (घी वाले), खुशालचंद जैन, नवीन जैन “बंटी”, अतीशकुमार जैन, महावीरप्रसाद जैन पुजारी, विनोदकुमार जैन “विनोदी”, महेंद्रकुमार जैन “एम. के.”, योगेशकुमार जैन (खोये वाले), इंद्रेश जैन ठेकेदार, धर्मचंद जैन (रॉयल फर्नीचर), रवि जैन (सुपावली वाले), हेमकुमार जैन, पदमचंद जैन चौधरी, प्रशांत जैन (खोये वाले) को सम्मिलित किया गया है ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री दिनेशचंद जैन नायक (ऐसाह वाले) ने बताया कि शपथ ग्रहण के पश्चात प्रबंधकारिणी बैठक आयोजित की जाएगी । जिसमें सभी सदस्यों से सहमति लेकर श्री मंदिर जी के विकास एवं समाजोत्थान की रूपरेखा बनाई जाकर कार्यों को अंजाम दिया जाएगा ।