अगाध श्रद्धा के साथ भक्तों ने किया अरनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक और अरनाथ मण्डल विधान
विलक्षण और अनमोल धरोहर का खजाना है नवागढ़ की पुरा सम्पदा
ललितपुर। प्रागैतिहासिक दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र नवागढ़ में नवागढ़ महोत्सव के तहत वार्षिक महामस्तिष्काभिषेक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह 7 बजे से देवाज्ञा, अभिषेक शांतिधारा मूलनायक भगवान जी १००८ श्री अरहनाथ स्वामी विधान किया गया। जिसमें श्रावकों के साथ श्री नवागढ़ गुरुकुलम के समस्त छात्रों ने सौभाग्य प्राप्त किया तत्पश्चात मंगलाचरण आदि विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम कराए गए। ब्र. जय कुमार जी निशान्त भैया के निर्देशन में प्रातः 7 बजे देव आज्ञा, गुरु आज्ञा, आचार्य निमंत्रण किया गया इसके बाद 8.25 बजे ध्वजारोहण हुआ। इसके बाद अरनाथ मंडल विधान श्रद्धालुओं ने भक्ति नृत्य के साथ किया। 9.30 बजे से मूलनायक अरनाथ भगवान का वार्षिक महामस्तकाभिषेक करने श्रद्धालु उमड़ पड़े। अरनाथ भगवान का गर्भ कल्याणक महोत्सव भी विधि विधान से मनाया गया।
प्रचार मंत्री डॉ सुनील संचय ने बताया कि प्रथम स्वर्ण कलश से महामस्तकाभिषेक सनत कुमार जैन मेरठ ने किया। द्वितीय स्वर्ण कलश से इंजी शिखरचंद्र जैन पुष्प परिवार व तृतीय स्वर्ण कलश से मोहनलाल जैन छतरपुर ने किया।
शांतिधारा करने का सौभाग्य देवेंद्र जैन पुष्पांजलि परिवार इंदौर तथा निर्मल संजय जैन रेवाड़ी को प्राप्त हुआ। रजत कलश से पवन जैन खुरई,
वी के जैन, आईएएस ऑफिसर सेवानिवृत्त, झांसी ने महामस्तकाभिषेक किया।
छत्र चढ़ाने का सौभाग्य श्रीमती माला सिंघई, श्री सनंत कुमार सिंघई एडवोकेट , बाबूलाल जी जैन, योगेंद्र कुमार जी जैन मैनवार वाले ( बबलू भैया ),श्रीमति रश्मि जैन, देवेंद्र कुमार जैन मैनवार को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विद्वानों , अतिथियों ने नवागढ़ के पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। आयोजन का संचालन महामंत्री वीरचन्द्र जैन नेकौरा ने किया।
विशिष्ट अतिथि अर्चना जैन सदस्य नीति आयोग भारत सरकार,राजकुमार जैन चूना जिलाध्यक्ष भाजपा, देवगढ़ तीर्थक्षेत्र के अध्यक्ष अनिल अंचल ललितपुर, वी के जैन सेवानिवृत्त डी एफ ओ, झांसी, डॉ नरेन्द्र कुमार जैन टीकमगढ़, बाबूलाल मैनवार आदि मंचासीन रहे।
विधि विधान ब्र. जय कुमार जी निशान्त भैया के निर्देशन में पंडित मनीष संजू, अजित वैद्य, पंडित इंद्र कुमार, पंडित संतोष जैन, पंडित सुनील शास्त्री ने संपन्न कराया।
नवागढ़ तीर्थक्षेत्र व नवागढ़ गुरुकुलम कमेटी के पदाधिकारियों ने आगुन्तक अतिथियों, विद्वानों का सम्मान किया।
इस मौके पर सनत जैन एडवोकेट अध्यक्ष, वीरचंद्र जैन, नैकोरा, महामंत्री, डॉ फूलचंद जी जैन टीकमगढ़,उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र डूडा, संयुक्त मंत्री अशोक जैन मैनवार, राकेश जैन ककरवाहा, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र जैन बैंक, उपकोषाध्यक्ष श्री इंद्रकुमार जैन, प्रचार मंत्री डॉ. सुनील संचय, धीरेन्द्र जैन, ऑडिटर प्रसन्न जैन बच्चू, सुरेंद्र सोजना , एड. संदीप सोजना, रविंद्रा, श्री नवागढ़ गुरुकुलम के कार्याध्यक् इंजी. शिखरचंद्र सिंघई, उपाध्यक्ष डॉ. भरत जैन , पंडित इंद्र कुमार जैन, चन्द्रभान जैन , पर्वत सिंह, सुनील वैद्य भाजपा ,वीरेंद्र सापौन, राजीव चंद्रपुरा, सिंध पाल सिंह बुंदेला ग्राम प्रधान मैनवार, जिनेन्द्र जैन डिस्को, मनमोहन कौशिक, सोमचन्द शास्त्री शिक्षक, राजकुमार चूना टीकमगढ़, बबलू सिंघई, ग्राम प्रधान नवागढ़, थानाध्यक्ष सोजना, शुभम जैन आदि मौजूद रहे।
पुलिस बल रहा सुरक्षा में तैनात : आयोजन के दौरान सोजना थाना की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रही।
कल्याणायु ई मलम का निःशुल्क वितरण : इस मौके पर जनक जननी के द्वारा कल्याणायु ई मलम का निःशुल्क वितरण डॉ देवेंद्र जैन, डॉ मुन्ना लाल जैन के निर्देशन में सैकड़ों लोगों को बांटी गई। अतिथियों ने शुभारंभ कराया।
ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है नवागढ़ :
इस मौके पर अतिथियों और विद्वानों ने कहा कि नवागढ़ में होने वाले अन्वेषण यहां की समृद्ध संस्कृति, इतिहास, राजनीतिक संबद्धता यहां के ग्रामीण जनों की खुशहाली को दर्शाते हैं । ना जाने कितने क्षेत्र में फैला होगा यह नवागढ़ , जहां आज तरह-तरह के साक्ष्य प्राप्त हो रहे हैं।
पुरातात्विक महत्व से भरा पड़ा हमारी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है नवागढ़।
-डॉ सुनील संचय, प्रचार मंत्री