नवीन वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव जिनबिंब स्थापना समारोह

0
140

नाम विशुद्धि चारित्र विशुद्ध और विशुद्धता के धारी है विशुद्ध सागर गुरुवर को शत-शत नमन हमारी है चर्या शिरोमणि परम पूज्य आचार्य 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि 108 सुप्रभ सागर जी महाराज एवम मुनि 108 प्रणक सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में दिनांक 27 नवंबर से 29 नवंबर तक भव्य ऐतिहासिक अविस्मरणीय भव्य नवीन वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव जिनबिंब स्थापना समारोह का आयोजन श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र पिपलोन जिला आगर मध्य प्रदेश में हर्षोल्लास के वातावरण में आयोजित किया रहा है।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा को जानकारी देते हुवे मंदिर समिति के विशेष सहयोगी महेंद्र कुमार जैन बाकलीवाल अध्यक्ष प्रदीप जैन बाकलीवाल सचिव सुनील जैन उपाध्यक्ष दिनेश जैन गोधा सदस्य जिनेद्र जैन ने बताया कि विधि विधान की क्रियाएं अखिलेश शास्त्री द्वारा संपन्न कराई जाएगी संगीत की सुमधुर ध्वनिया अंश जैन एंड पार्टी के द्वारा बिखेरी जायेगी।मंदिर समिति के विशेष सहयोगी महेंद्र जैन ने बताया कि इस आयोजन में आगर तनोदिया उज्जैन श्यामगड मोड़ी पिड़ावा सुसनेर नलखेड़ा कोटा इत्यादि जगह से श्रद्धालुगण बढ़ चढ़कर आयोजन में भाग लेकर पुण्य का संचय करेंगे यात्रियों की सुविधा के लिए निशुल्क बस उपलब्ध रहेगी। राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि ने बताया कि यहां महावीर भगवान की अति प्राचीन चतुर्थ कालीन मनोहारी प्रतिमा विराजमान है जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा भक्ति लगन से आस लेकर आता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण हो जाती है। मनोहारी प्रतिमा के दर्शन करने के बाद अंतर्मन में दिव्य शांति का अनुभव होता है।बाबा से दूर जाने को मन नहीं करता है।मंदिर में कई प्रतिमाएं थी जो दूर सुदूर मंदिरों में विराजमान की गई। मूलनायक महावीर भगवान की मनोहारी प्रतिमा को अन्य मंदिर में विराजमान करने के लिए जंजीरों के माध्यम से बाध कर क्रेन से ले जाने का प्रयास किया गया था परंतु बावा की प्रतिमा अपनी जगह से एक इंच भी नहीं हिली। आखिर में वो प्रतिमा को नही ले पाए आज भी बाबा की प्रतिमा पर जंजीर के निशान अंकित है यह बाबा का सबसे बड़ा चमत्कार घटित हुआ था।पिपलोन में जैन समाज का मात्र एक ही परिवार है पहले यहां जैन समाज के काफी परिवार रहते थे समय के साथ साथ सब लोग धीरे धीरे पिपलोन छोड़ गए।
प्रस्तुति
राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here