धार्मिक दृष्टि से किया जा रहा है पुराने जैन मंदिर का नवीनीकरण
यमुनानगर, 10 मई (डा. आर. के. जैन):
मंदिर जी के नवीनीकरण व सौन्दर्य करण की श्रंखला में श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर रैस्ट हाऊस रोड के प्रांगण में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान अजय जैन संरक्षक गिरीराज स्वरूप जैप ने की तथा संचालन सहारनपुर से आए पं. राज कुमार जैन व पं. शीलचंद जैन ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ णमोकार महामंत्र के गुंजन के साथ दीप प्रवजलन व ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर प्रभु जी का अभिषेक, शांतिधारा, मंडल स्थापना व आरती की गई। संरक्षक सुभाष जैन ने बताया कि श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर का निर्माण लगभग 130 वर्ष पूर्व किया गया था और तभी से यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिये भक्ति व श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। यह मंदिर शहर के केन्द्र बिन्दु पर स्थित है और यमुना नदी के किनारे पर निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर जी के नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग 5 वर्ष पूर्व आरम्भ किया गया और तभी से बहुत से कार्य मंदिर जी में कराए गए है। उन्होंने आगे बताया कि इसी श्रंखला में मंदिर जी में स्थापित पुरानी वेदी जी की समय के साथ-साथ जर-जर होती जा रही थी, उसका नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया और सम्पूर्ण जैन समाज के सहयोग से नवीन व अधुनिक वेदी का निर्माण कराया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा घट यात्रा निकाल कर वेदी शुद्धि करण किया गया, तत्पश्चात याग मंडल विधान किया और वेदी में जिन बिम्ब विराजमान किए गए। उन्होंने बताया कि विश्व में तनाव बढ़ता जा रहा है और इस अवसर पर विश्व शांति और मंगल की कामना के साथ हवन यज्ञ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
फोटो नं. 1 व 2 एच.
घट यात्रा निकाली महिलाएं व नवीन वेदी में प्रतिमाएं स्थापित करते श्रद्धालु………(डा. आर. के. जैन)
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha