नवीन जैन आगरा से राज्यसभा प्रत्याशी घोषित

0
77

राज्यसभा के लिए होने वाले निर्वाचन में भाजपा ने उत्तर प्रदेश की सूची जारी की । जिसमें आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन को प्रत्याशी घोषित किया गया है ।
आरएसएस के कार्यकर्ता के रूप में अपने सामाजिक जीवन की शुरुआत करने वाले नवीन जैन ने 1989 में राजनीति में कदम रखा। उन्होंने दो बार पार्षदी का चुनाव लड़ा, विजई भी रहे । इसके बाद डिप्टी मेयर और मेयर तक का सफर तय किया। संगठन में उनकी पकड़ मजबूत रही और संगठन में शीर्ष नेतृत्व से आपके संबंध अच्छे रहे नवीन जैन ने भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्य के तौर पर 40 साल पहले पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। 1980 में नवीन जैन ने बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष बने और 1989 में पहली बार वे भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़े। 1989 में पहली बार पार्षद चुनकर आगरा नगर निगम पहुंचे फिर 1995 में दूसरी दफा उन्होंने पार्षद का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 1997 में नवीन जैन को आगरा का डिप्टी मेयर चुना गया। भारतीय जनता पार्टी के साथ नवीन जैन पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ जुड़े रहे और पार्टी की हर परिस्थिति में वे पार्टी के साथ खड़े रहे। अभी हाल ही आपने आगरा नगर निगम के महापौर का सफलतम एवं यादगार 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है और अखिल भारतीय महापौर परिषद के अध्यक्ष भी रहे । राजनीति के क्षेत्र में नवीन जैन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं । आप सुप्रसिद्ध उद्योगपति हैं । आपकी कंपनी पी एन सी कंस्ट्रक्सन प्रा. लि. देशभर में पहिचानी जाती हैं । आपके ज्येष्ठ भ्राता श्री प्रदीप जी जैन वरिष्ठ उद्योगपति एवम समाजसेवी है ।
राज्यसभा के लिए उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद पूर्व मेयर नवीन जैन ने कहा कि मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताते हुए राज्यसभा के लिए नामित किया है। छोटा कार्यकर्ता जिसने वार्ड अध्यक्ष से यात्रा प्रारंभ की, उस पर भरोसा व्यक्त किया है। राज्य सभा प्रत्याशी हेतु नवीन जैन के नाम ले घोषणा होते ही जैन के निवास पर बधाई देने बालों का जमावाड़ा लगा रहा । सभी शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई प्रदान की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here