नवीन डोम शिलान्यास शांति वीर धर्म स्थल प्रज्ञानसागर प्रसिद्ध सागर सानिध्य में हुआ
नैनवा से बिहार चैनपुरा ग्राम से होते हुए आवा पहुंचेंगे
आवा समाज के दो दर्जन सदस्य ने मुनि को श्रीफल किया आवा चलने के लिए
नैनवा जिला बूंदी 7 नवंबर शुक्रवार
शांति वीर धर्म स्थल पर दोपहर 12:30 पर नया डोम का शिलान्यास दिगंबर जैन समाज के द्वारा मुनि पर प्रज्ञान सागर प्रसिद्ध सागर के महाराज के परम सानिध्य में
प्रतिष्ठा आचार्य रजनीश जैन लव द्वारा विधि विधान पूर्वक शुद्ध जल से भूमि शुद्धिकर भगवान का गांधोधक अष्ट द्रव्य सामग्री से पूजन कर नवीन डोम का शिलान्यास संपन्न किया
महाराज जी का बिहार नैनवा से चैनपुरा ग्राम के लिए दोपहर 3:00 बजे
शांतवीर धर्म स्थल पर
मंगलाचरण की प्रस्तुति दोपहर 2:00 बजे शशि जैन द्वारा
वर्षा योग संपन्न पर लोगों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किया
20 पथ समाज अध्यक्ष कमल मारवाड़ा वर्षा योग के अध्यक्ष विनोद बरमुंडा प्रचार मंत्री महावीर सरावगी
मोहन मारवाड़ा महेंद्र बरमुंडा अशोक अध्यापक नाथूलाल जी मोडीका महेंद्र बरमुंडा विनोद बनी शिवानी हरसोला शैलेंद्र मारवाड़ा बाबू बरमुंडा संचालन मोहन मारवाड़ा विनोद बनी द्वारा किया गया
आशीष वचन जाते वक्त मुनि प्रज्ञानसागर महाराज ने कहा
उन्होंने भक्तों को बताया कि यह हमारा पहला वर्षा योग था हम अपने गुरु को छोड़कर जिला बूंदी के नैनवा में आए थे सोचा भी नहीं था कि इतना अच्छा वर्षा योग्य नैनवां संपन्न होगा जहां पर अपार भक्त जैन धर्म को मानने वाले हैं धर्म प्रभावना करने वाले हैं छोटे-छोटे बच्चों में बहुत संस्कार हैं कहीं नियम उन्होंने हमसे लिए हैं जो अब तक अपने आप को जैन नहीं मानते थे उनको हमने जैन धर्म का पालन कर शुद्ध जैन बनाया रात्रि भोजन के त्यागी बन पानी छानकर पीने वाले बने सभी जमीन कंदो के के त्यागी बने
प्रतिदिन देव दर्शन करके भोजन करने के नियम लोगों ने लिए
भगवान महावीर के सिद्धांतों को हम अपने जीवन में उतरेंगे संयम का पालन करेंगे आप अक्षय वस्तुओं का क्या करेंगे
प्रसिद्ध सागर महाराज ने कहा
नैनवा जिला बूंदी का पहला वर्षा योग हमें हर जगह याद दिलाएगा कि यहां पर बहुत ही अच्छी धर्म प्रभावना लोगों में है आगे भी रहेगी
धर्म से लोगों की पहचान होती है आपकी नगरी में साधु संत आते रहेंगे ऐसी धर्म नगरी है उन्होंने सभी भक्तों को अपना आशीष दिया
आप सब जैन हो जैन धर्म का महत्व आप सब जानते हो अपने धर्म को कभी भी हल्का मत समझना सबसे ऊंचा अहिंसा धर्म उन्होंने बतलाया
डोम में सहयोग करने वाले का समिति द्वारा स्वागत सम्मान किया


















