अमेरिका के श्री शाह पहुँचे नवागढ़
नवागढ़, ललितपुर। प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में को एक विशेष आध्यात्मिक दृश्य देखने को मिला जब न्यूयॉर्क (USA) में निवासरत भारत प्रवासी श्री मयूरिका राजेंद्र शाह ने अपने परिवार सहित इस पवित्र स्थल के दर्शन किए।
नवागढ़ क्षेत्र कमेटी के प्रचारमंत्री डॉ सुनील संचय ने बताया कि श्री जैन पिछले कई वर्षों से USA में निवास कर रहे हैं, लेकिन अपनी जड़ों से जुड़े रहने की भावना ने उन्हें भारत की तीर्थयात्रा के लिए प्रेरित किया। ललितपुर जनपद में स्थित प्रसिद्ध जैन अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में पहुंचकर उन्होंने श्रद्धा भाव से भगवान अरनाथ के दर्शन किए और मंदिर परिसर में विशेष पूजन-अर्चन भी किया।
आपने नवागढ़ के इतिहास एवं पुरा संपदा का दर्शन करके जैनदर्शन की प्राचीनता एवं नवागढ़ में होने वाले महानगर की संभावना को व्यक्त करते हुए यहां संचालित गुरुकुलम में शिक्षारत छात्रों के बीच अपने बचपन को याद किया।
क्षेत्र कमेटी के मंत्री श्री अशोक कुमार जैन एवं समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत पारंपरिक विधि से किया गया।
इस अवसर पर श्री राजेंद्र जैन ने कहाभले ही मैं विदेश में रहता हूं, पर मेरी आत्मा की शांति भारत के इन पवित्र स्थलों से ही जुड़ी है। नवागढ़ क्षेत्र वास्तव में आत्मिक ऊर्जा का स्रोत है।
क्षेत्र निर्देशक ब्र. जयनिशांत जी ने बताया कि विदेशी भूमि से प्रवासी भारतीयों का इस प्रकार का जुड़ाव भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की व्यापक स्वीकार्यता को दर्शाता है।












