तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मध्यांचल के कार्याध्यक्ष होंगे शामिल
(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)
नवागढ़ । – श्री दिगंबर जैन प्रागैतिहासिक तीर्थक्षेत्र नवागढ़ जिला ललितपुर में चल रहे महामहोत्सव समारोह के अंतर्गत परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य नयसागर जी महाराज जी के सान्निध्य में रविवार 02 मार्च 2025 के प्रातः महामस्तकाभिषेक , दोपहर 01 बजे वर्णी संस्थान विकास सभा का शपथग्रहण समारोह, दोपहर 02 बजें से बुन्देलखण्ड के तीर्थों के संघठन, संरक्षण , संवर्धन हेतु मंथन सम्मेलन सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
तीर्थक्षेत्र नवागढ़ के महामंत्री वीर चंद्र नैकोरा एवं तीर्थक्षेत्र मध्यांचल कमेटी के प्रचार प्रमुख राजेश रागी ने बताया कि इस विचार गोष्ठी मंथन कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन गाजियाबाद तथा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री संतोष पेंडारी नागपुर तथा भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र मध्यांचल कमेटी के कार्याध्यक्ष एवं बुन्देलखण्ड के प्रभारी सन्तोष कुमार जैन घड़ी सागर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण और गौरवशाली विचार गोष्ठी मंथन में तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय एवं मध्यांचल के अनेक पदाधिकारी व प्रतिनिधियों के साथ ही बुंदेलखंड के दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र एवं अतिशय क्षेत्र के पदाधिकारी व प्रतिनिधि शामिल होकर अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर देश के ख्यातिप्राप्त विद्वान, प्रतिष्ठाचार्य, बालब्रह्मचारी पं. जयनिशांत भैया जी सहित अनेक विद्वान पंडितों का विशेष उद्बोधन, मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
नवागढ़ तीर्थक्षेत्र के महामंत्री वीर चंद्र नैकोरा सहित कमेटी के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर सम्मिलित होने की अपील की है।
🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा