कुंडलपुर दमोह। सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में नववर्ष के शुभ आगमन पर प्रातः काल में बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु भक्तों द्वारा पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक पूजन किया गया ।इस अवसर पर अभिषेक करने वाले श्रद्धालु भक्तों की लंबी कतार देखी गई। प्रातः भक्तांमर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन, विधान किया गया ।प्रचार मंत्री जयकुमार जलज ने बताया इस अवसर पर प्रथम कलश ,रिद्धि कलश ,शांति धारा करने का सौभाग्य रमेशचंद्र विकास मोहित सूरजमल विहार दिल्ली ,शिखर चंद तिलक विपिन विशाल नितिन जयपुर ,रोहित मनोज परिवार नागपुर ,पवन पलक जैन भोपाल, रत्नेश महेंद्र सिंघई जबलपुर ,प्रेमचंद रजनीश राजेश आगरा, प्रदीप संयम जैन मानिकपुर ,शांति निखिल नितिन बेलनगंज आगरा, जयकुमार रिंकू विक्की जबलपुर, हितेन जैन दिलीप बागीदौरा ,वितुल अवि विजय जैन रायपुर ,संजय ओमप्रकाश जैन जयपुर ,अशोक अजय दुर्ग, मयंक राजीव भोपाल, अशोक ज्योति संयम सागर ,रवि ऋषभ चौरई, राकेश पारस मानिकचंद पेंड्रा को सौभाग्य प्राप्त हुआ। ज्ञानचंद लता मुंबई को छत्र चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। news 2-कुंडलपुर की धूल सर लगाने आया हूं
अपने बड़े बाबा को मनाने आया हूं
कुंडलपुर दमोह। सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित भजन संध्या में जबलपुर संस्कारधानी से आए सुप्रसिद्ध भजन गायक नंदकुमार जैन ने अपनी गायकी का जादू बखेरते हुए भजन शुरू किया “कुंडलपुर की धूल कर लगाने आया हूं अपने बड़े बाबा को मनाने आया हूं “इस गीत पर दर्शकों की खूब बाह-वाही लूटी। गायिका शुभांगी जैन ने णमोकार मंत्र यह प्यारा जिसने लाखों को तारा भजन की प्रस्तुति से भजन संध्या का शुभारंभ किया। मन्नू भैया ने महिला की आवाज में महावीर स्वामी तुम्हारा सहारा गीत गायन से दर्शकों की खूब प्रशंसा बटोरी। राजकुमार जैन शिक्षक ने बांसुरी की सुमधुर तान छेड़ी ।प्रीति जैन गायिका के बड़े बाबा के दर पर कुंडलपुर जाएंगे गायन पर दर्शक झूम उठे ।नंदकुमार जैन के भजन गीत मुनिवर आज मेरी कुटिया में आए हैं एवं कुंडलपुर तीर्थ का देखो, देखो तो क्या नजारा है जैसे भजनों पर दर्शन नाचने झूमने को मजबूर हो गए। कोरस गीत पूरे भारत की शान यह कुंडलपुर हमारा गीत पर दर्शकों ने भरपूर नृत्य किया ।अशोक गंगवाल जयपुर ने बिगड़ी बना दो मेरा दुखड़ा मिटा दो गीत की शानदार प्रस्तुति की ।भजन संध्या के शुभारंभ में हटा विधायक उमा देवी खटीक एसडीओ पुलिस नितेश पटेल ,थाना प्रभारी आर एस बागरी, चंद्रकुमार सराफ अध्यक्ष कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी एवं कमेटी के अन्य पदाधिकारी सदस्यों ने चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्जवलन किया ।अतिथियों एवं कलाकारों का सम्मान कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी द्वारा किया गया ।रात्रि के ठीक 12 बजते ही पूज्य बड़े बाबा की महाआरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों द्वारा दीपक लेकर आरती नृत्य किया गया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha