नव वर्ष पर बेडवा गांव में आदिनाथ प्रतिमा उदगम स्थली के दर्शन

0
7

अंग्रेजी नव वर्ष पर फैडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया ने बेडवा गांव स्थित आदिनाथ भगवान की प्रतिमा की उदगम स्थली स्थित प्रभु के चरण चिन्हों के दर्शन किए। यहां से निकली आदिनाथ भगवान की प्रतिमा परतापुर में बेडवा बाबा जिनालय में विराजमान हैं जो अतिशय क्षेत्र बेडवा बावजी के नाम से प्रसिद्ध है। कोठिया ने बताया कि यहां आदिनाथ भगवान की प्रतिमा विक्रम संवत 1967में प्रकट हुई थी। यहां स्थापित चरण चिन्हों बड़े ही मनोहारी है और अमावस्या को यहां भक्तों का विशेष तांता लगा रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here