*नव वर्ष का स्वागत प्रभु भक्ति एवं श्रीजी की शांतिधारा अभिषेक से किया
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
श्री चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर राजेन्द्र नगर ने 2026 अग्रेजी नव वर्ष का स्वागत अभिनंदन भगवान के श्री चरणों में भक्ति पूर्वक किया गया। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि!समाज प्रवक्ता दीपक पाटनी ओर कोषाध्यक्ष मुकेश पाटनी ने संयुक्त रूप से आज प्रातः काल;5;30 बजे सम्पूर्ण मंदिर को दीपक की रोशनी एंव लाईटींग व्दारा सजाया गया !तत्पश्चात भगवान के जिन अभिषेक कलश हुए ! 2026के प्रथम जिन अभिषेक शांतिधारा करने का सौभाग्य राहुल नेहा जैन ने भगवान की शांति धारा का लाभ प्राप्त किया ! व्दितीय शांतिधारा श्रीमती कनकप्रभा रजनी , पर्व पाटनी तृतीय प्रशांत शिल्पी जैन को सोभाग्य प्राप्त हुआ !सुनिल जैन ने बताया कि आज नौ जिन प्रतिमाओं पर नौ शांति धारा पूण्यार्जक एवं 30 परिवार द्वारा भगवान की शांतिधारा की गई !शांति धारा का वॉचन पॉठशाला की बालिकाओ व्दारा किया गया ! शांतिधारा के पूण्यार्जक परिवार सोनकच्छ,हैदराबाद,अशोकनगर,ललितपुर ,सागर से भी अनेक समाज जन ने भी अपने परिवार सहित शांति धारा मे अपनी चंचला लक्ष्मी का सद्उपयोग किया गया! कार्यक्रम के पश्चात जो भी भक्त मंदिर जी पधारे उन सभी परिवार जन को धनकुमार निर्मला सेठी व्दारा प्रभावना वितरित की !समाज पदाधिकारी अध्यक्ष कैलाश पाटनी ,डॉ सुधीर कटॉरिया,जम्बू पाटनी, विरेन्द्र सोगानी आकाश जैन, नितेश जैन ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी!*
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












