नतमस्तक आचार्य श्री सुनील सागर जी के चरणो मे गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री

0
3

राजेश जैन दद्दू
परम पूज्य मुनि कुंजर आचार्य श्री आदिसागर अंकालीकर परंपरा के चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य भगवंत १०८ श्री सुनीलसागर जी गुरुदेव अहमदाबाद में चातुर्मास रत आचार्य श्री के दर्शनार्थ गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान भूपेद्र जी पटेल पधारे व आचार्य भगवंत को श्रीफल भेंट कर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आज आचार्य भगवंत सुनीलसागर जी गुरुदेव को मुख्यमंत्री जी द्वारा `प्राकृत प्रभाकर’ उपाधि से अलंकृत किया ।जय बोलियें प्राकृत प्रभाकर चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य भगवंत १०८ श्री सुनीलसागर जी गुरुदेव की जय इस अवसर पर चातुर्मास कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री जी का भावभीना अभिनंदन किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here