मुरैना (मनोज जैन नायक) दिगम्बर जैन नसियां जी मंदिर में वार्षिक कलशाभिषेक का कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ ।
विगत दिवस पूज्य युगल मुनिराज श्री शिवानंद जी महाराज एवम मुनिश्री प्रश्मानंद जी महाराज के पावन सान्निध्य में श्री महावीर दिगम्बर जैन नसियां जी मंदिर में वार्षिक कलशाभिषेक महोत्सव में सोधर्म इंद्र के स्वरूप में राकेश कुमार लोकेश जैन (कुथियाना वाले) नायक परिवार द्वारा प्रथम कलश से श्री जिनेंद्र प्रभु का जलाभिषेक किया गया । इंद्र स्वरूप में टीकाराम हरिश्चंद सोनू जैन, सुरेशचंद चंद्रप्रकाश राजकुमार जैन, मनोज रविंद्र सतेंद्र संजय जैन, प्रवीण नवीन दीपक पारस जैन ने अभिषेक किए । शांतिधारा करने का सौभाग्य राकेशकुमार सुनील मुकेश संजय विकास जैन पलपुरा परिवार एवम पदमचंद गौरव ललित दिवाकर जैन चैटा परिवार को प्राप्त हुआ । पूज्य युगल मुनिराजों का पाद प्रक्षालन सतेंद्र कुमार पारस शैलेंद्र जैन (खनेता वाले) परिवार ने किया । इस अवसर पर नसियां जी महिला मंडल एवम प्रज्ञावती महिला मंडल ने पूज्यश्री को शास्त्र भेट किए ।
कलशाभिषेक से पूर्व चित्र अनावरण एवम दीप प्रज्वलन टीकाराम जैन, महेश्चंद जैन ठेकेदार, मनेंद्र जैन रानू, राजकुमार जैन ने किया । नन्ही मुन्नी बालिकाओं द्वारा मंगलाचरण के रूप में नृत्य प्रस्तुत किया । सभी धार्मिक क्रियाएं नवीन भैयाजी जबलपुर ने संपन्न कराई ।
सर्वप्रथम सोधर्म इंद्र ने श्री जिनेंद्र प्रभु को पाण्डुक शिला पर विराजमान किया । जैसे ही प्रासुक जल की धारा प्रभु जी की प्रतिमा पर ढारी गई, सभी लोग हर्षोल्लास के साथ तालिया बजाकर भगवान महावीर स्वामी की जय जयकार करने लगे । युगल मुनिराज श्री शिवानंद जी महाराज ने अपनी ओजस्वी वाणी से शांतिधारा का वाचन किया ।
इस पावन एवम पुनीत अवसर पर युगल मुनिराजों ने अपनी अमृतमयि वाणी से सभी को संबोधित करते हुए शुभाशीष दिया । इस अवसर पर बाल ब्रह्मचारिणी अनीता दीदी, ललिता दीदी, पूर्व प्राचार्य महेंद्र कुमार शास्त्री विशेष रूप से उपस्थित थे ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha














