नसियांजी जिनालय में हुआ भक्तामर पाठ महाअर्चना
48 दीप प्रज्वलित कर की गई भक्तामर आराधना
मुरैना (मनोज जैन नायक) भगवान महावीर स्वामी निर्वाण दिवस के अवसर पर नगर के फाटक बाहर स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन नसियांजी मंदिर में श्री 1008 भक्तामर पाठ महाअर्चना का आयोजन किया गया ।
पुण्यार्जक परिवार सुरेशचंद, चंद्रप्रकाश चंदू, राजकुमार जैन कुथियाना नायक परिवार के द्वारा नसियांजी जैन मंदिर में 48 दीपकों के प्रज्वलन के साथ भक्तामर पाठ महाअर्चना का आयोजन श्रद्धा भक्ति एवं समर्पण के साथ हर्षोल्लास पूर्वक किया गया ।
सर्वप्रथम श्री जिनेन्द्र देव की आरती एवं भगवान पार्श्वनाथ की स्तुति की गई। महामंत्र णमोकार के वाचन पश्चात श्री भक्तामर पाठ के 48 श्लोकों का वाचन किया गया, प्रत्येक श्लोक के वाचन के बाद एक एक दीप प्रज्वलित किया जाकर वेदिका पर समर्पित किया गया ।
इस पावन अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित साधर्मी बंधुओं, माता बहिनों, बच्चों ने पूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति के साथ भक्तामर पाठ के श्लोकों का वाचन करते हुए दीप समर्पित किए ।
भक्तामर पाठ की 48 दीपों द्वारा महाअर्चना के बाद भजन, स्तुति एवं आरती की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित बंधुओं ने प्रतिक्रमण करते हुए जाने अनजाने में प्राणी मात्र के प्रति हुए अपराधों के लिए श्री जिनेन्द्र प्रभु से क्षमा याचना की ।
इस पवित्र एवं पावन बेला में रामशंकर जैन, सगुनचंद जैन, पदमचंद जैन, भागचंद जैन, टीकाराम जैन, ओमप्रकाश जैन, पदमचंद चौधरी, सुरेशचंद जैन, वीरेंद्र जैन, मनोज जैन, रविन्द्र जैन, विकास जैन, चंद्रप्रकाश जैन, राजकुमार जैन, रानू जैन, बंटी जैन, रामकुमार जैन, नीलेश जैन, संजीव जैन सहित महिलाओं काफी संख्या में उपस्थित थी ।