नसिया जी मे भक्तामर महा मंडल विधान का हुआ समापन

0
4

राजेश जैन दद्दू
इंदौर
श्री भक्तांबर महाआराधना मोदी जी की नसिया मे परम पूज्य पट्टाचार्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के आज्ञाणुव्रती शिष्य श्रुत सवेंगी महाश्रमण मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य मे श्री भक्तामर महामंडल विधान अर्चना का तीन दिवसीय आयोजन का आज तीसरा व अंतिम दिन की शुरुवात प्रातः 06:30 से नित्य नियम पूजन श्रीजी के अभिषेक एवं विश्व में शांति हेतु शांति धारा हुई शांतिधारा मे बीजाक्षर मंत्र पूज्य मुनि श्री अप्रमित सागर महाराज के मुख से उच्चारित हुए l इसके ततपश्चात भगवान की भक्तिमय नित्य नियम पूजन की गई । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि विधान की मांगलिक क्रिया बालब्रह्मचारी पियूष भैया ने सम्पन्न करवाई l
पूजन के बाद भक्तामर विधान प्रारम्भ हुआ जिसमे श्रुत प्रिय महाश्रमण मुनि श्री अप्रमित सागर महाराज ने अपनी सुमधुर कंठ से भक्ताबर के 48 काव्यों का अपनी सुमधुर आवाज में उच्चारण किया जिसमे प्रत्येक काव्यों पर इन्द्रों द्वारा मंडल पर अर्घ समर्पित कर भक्ति की गई। संगीत की स्वरलहरियों मे हजारों श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से विधान को पूर्ण किया l
विधान सम्पन्न होने के बाद सम्पूर्ण विश्व मे हर्षोल्लास रहे इस हेतु हवन किया गया l
पूज्य मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज के मंगल प्रवचन मे आज आयोजन के प्रायोजक समर्पण समूह एवं गुरु भक्त परिवार को मंगल आशीर्वाद दिया व आगे भी पूरा समूह भारत मे धर्म की पताका लहराते रहे ऐसा आदेश दिया पूज्य श्री ने कहा इस भक्तामर महा विधान मे जो भक्त इंद्र इन्द्राणी बनकर बैठे उनको भी अपना मांगलमय आशीर्वाद दिया l
आज अंतिम दिन के सौधर्म इंद्र अनंत अदिति जी गदीयां कुबेर अक्षय रितिक की काला यज्ञनायक आदि थे । आज परम पूज्य मुनि श्री आदित्य सागर जी का पाद प्रक्षालन करने का प्रथम सोभाग्य राजेश संगीता काला परिवार ने प्राप्त किया।
समस्त जानकारी गुरु भक्ति चिराग गोधा, अतिशय जैन ,तनय जैन, श्रेयांश जैन
समारोह मे सभी इंद्र इंद्राणियों की भोजन व्यवस्था श्री पार्श्वनाथ पंचायती मंदिर, अंजनी नगर कमेटी के ऋषभ पाटनी, देवेंद्र सोगानी के सुपुर्द है जो बड़े ही वात्सल्य भावो से सभी को भोजन करा पुण्य का लाभ ले रहे है l आज भोजन की समुचित व्यवस्था निशुल्क रही l
आज के मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती मालिनी गोंड पूर्व पार्षद दीपक जैन टीनू , खातीवाला टैंक से अनिल जी जैन, छावनी से देवेंद्र जी सेठी, सभी का सम्मान कर मुनिश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here