नशा नाश का द्वार आओ इससे बचाए अपना देश और घर परिवार: डा. हेमलता जैन…..
महावीर इंटरनेशनल की ई चौपाल की बुधवारीय एपिसोड की मुख्य वक्ता महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा की कार्यक्रम अधिकारी डॉ हेमलता जैन थी। एम आई के इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने बताया की अपने एक घंटे के उद्बोधन में डा जैन ने नशा प्रवृति के कारणों और निदान के उपायों पर व्यापक चर्चा की इस हेतु बने कानूनों की भी जानकारी दी। नशा प्रवृति के निवारण हेतु आपसी समझ और क़ानून के सहारे के मिले जुले रूप को ही कारगर उपाय बताया गया। सभी का उन्होंने आह्वान किया कि नशा चाहे कैसा भी हो वह नाश का द्वार होता है और उससे अपने देश ओर घर परिवार को बचाना आवश्यक है। वेबिनार में डॉ जैन ने सुनीता जम्मार, महेश कुमार मूंड, वंदना बक्षी, अनीता मेहता, रतनलाल फलोदिया, विजय राज जैन सहित कई संभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम संचालन अजीत कोठिया ने किया , आभार वंदना बक्षी ने व्यक्त किया। चौपाल में 42लोगों ओर उनके परिजनों ने हिस्सा लिया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












