नॉर्दर्न रीजन के तत्वाधान में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रुप के अध्यक्ष श्री अमरचंद दीवान की अगुवाई में कुष्ठ आश्रम में फल एवं कपड़ों का किया वितरण

0
1

फागी संवाददाता

झोटवाड़ा नॉर्दर्न रीजन के तत्वाधान में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत जेएसजी अरिहंत द्वारा दिनांक 11-8-25 सोमवार को इंदिरा कुष्ठ आश्रम झोटवाड़ा पुलिया के नीचे फल एवं कपड़ों का वितरण किया गया कार्यक्रम स्थल पर ग्रुप के अध्यक्ष अमरचंद दीवान एवं सचिव कमलेश चांदवाड , निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार सोगानी कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रवीण झाॅझरी इस कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र शाह , रीना बिंदायका एवं सदस्य मुकेश -आशा पाटनी, विक्रम- रितु खोरा वाले मौजूद रहे।फलों का वितरण ग्रुप के दंपति सदस्य विक्रम-रितु जैन खोरा वालों की ओर से किया गया और कपड़ों का वितरण ग्रुप सदस्य मुकेश- आशा पाटनी की ओर से किया गया ग्रुप के अध्यक्ष अमरचंद दीवान ने सहयोग के लिए ग्रुप की ओर से सभी आगंतुकों का तहे दिल से धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here