आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी महाराज की निर्मम हत्या पर आक्रोश, सर्वसमाज द्वारा ललितपुर बंद आज
सन्त समाज की धरोहर जिनकी सुरक्षा संरक्षण का नैतिक दायित्व : विनम्रसागर
ललितपुर। संत समाज की धरोहर है जिनकी सुरक्षा संरक्षण का दायित्व समाज का है। साधू समाज के लिए जीवन जीता है । साधू सन्मार्ग पर लाने की शिक्षा देते हैं और दूसरो के जीवन को सुधारने के लिए सदउपदेश देते हैं। कर्नाटक में हाल ही में जैन संत की निर्मम हत्या भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात है। ऐसी घटना किसी साधू के प्रति कभी सुनने में नहीं आई। संत न होते समाज में तो क्या दशा होती। आचार्य श्री विनम्रसागर महाराज ने उक्त विचार जैन अटामंदिर में पत्रकारों के बीच कहे। आचार्यश्री ने कहा उक्त घटना को लेकर भारत बंद का आव्हान जो किया गया है उसके लिए सभी को एकजुट होकर पूर्ण करना होगा जिससे हमारी संस्कृति सुरक्षित रह सके। इस मौके पर दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष अनिल जैन अंचल ने 20 जुलाई को भारत बंद के आव्हान पर ललितपुर बंद की जानकारी देते हुए बताया कि ललितपुर जनपद के सभी ग्रामीण अंचलों में भी सर्वसमाज के सहयोग से यह आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि देश की पहचान उसकी पुरातन संस्कृति और संत मुनियों के आधार पर मानी जाती है कर्नाटक में जैन आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की नृसंश हत्याकाण्ड की सीवीआई जांच और दोषियों को कडी से कडी सजा दी जाए। साथ ही पैदल विहार के समय संतों की पूर्ण सुरक्षा की जाए। जैन पंचायत के आव्हान पर महाबंद के लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के चैयरमेन महेन्द्र जैन मयूर, जिलाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष महेश जैन मोनू, व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुरेश बडैरा, महामंत्री शैलेन्द्र सिंघई, संयुक्त महामंत्री प्रदीप सतरवांस, युवा जिलाध्यक्ष अंकुर जैन शानू बाबा, महामंत्री अज्जू बाबा, नरेन्द्र कडंकी अध्यक्ष जिला व्यापार मण्डल, विश्व हिन्दू परिषद के सह प्रान्तीय मंत्री रामगोपाल नामदेव, शुभम कौशिक सह प्रान्त संयोजक बजरंगदल, संजय जैन, विश्व हिन्दू महासंघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष पवन जैन, प्रान्तीय मंत्री अक्षय अलया, उत्तर प्रदेश तीर्थक्षेत्र कमेटी के मंत्री डॉ सुनील संचय, पार्षद गिरीश पाठक सोनू, वीर व्यायामशाला अध्यक्ष स्वदेश गोयल, मंत्री वैभव सिंघई, वीर सेवा संघ के प्रदीप जैन चिगलौआ, अनंत सराफ के अतिरिक्त संजय रसिया, विजय जैन सिंघई, जैन पंचायत महामंत्री डा. अक्षय टडैया, आनंद जैन, मनोज जैन, राजेन्द्र जैन, प्रमोद जैन, संजीव जैन, प्रवीण जैन, संजीव सौरया, सुवोध जैन मडावरा, दिलीप जैन ने समर्थन किया और सायंकाल जनसम्पर्क किया।
ग्रामीण अंचलों में भी महाबंद को लेकर बनी एकजुटता :
जैन संत की हत्या को लेकर 20 जुलाई को महाबंद के लिए महरौनी में आमोद चौधरी, मडावरा में राजेन्द्र जैन, जखौरा में अजय जैन, पाली में जयकुमार जैन, तालवेहट में अजय जैन, जाखलौन में जगदीश प्रसाद जैन, बानपुर में महेन्द्र नायक, सैदपुर में अशोक जैन, विरधा में राजकुमार सिंघई, बार में संजीव जैन, सौरई में डा.चन्द्रभान जैन, नाराहट में श्रवण सतभैया, कारीटोरन में श्रेयांस जैन, बांसी में सुरेश जैन के नेतृत्व में समाज के लोग सभी समाज एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से सफलता हेतु जुटे हुए हैं।