णमोकार मंत्र के 35 दिवसीय विधान का समापन पर भव्य श्री जी के शोभायात्रा कल 17 जुलाई
नैनवा जिला बूंदी
शांति वीर धर्म स्थल 20 पथ समाज द्वारा कल प्रातः नित्य नियम पूजन पंचामृत अभिषेक शांति धारा
णमोकार महामंत्र विधान 35 दिवसीय का विधि विधान पूर्वक प्रतिष्ठाचार्य सुलभ जी जैन द्वारा समापन कराया जावेगा
इस अवसर पर जैन मुनि प्रज्ञान सागर प्रसिद्ध सागर महाराज के परम सानिध्य में भव्य शोभायात्रा
शांति वीर धर्म स्थल से प्रारंभ होगी
जिसमें श्री जी विराजमान होंगे बग्गियों पर इंद्र इंद्राणी गाजे-बाजे के साथ होंगे
श्री जी की शोभायात्रा शांति वीर धर्म स्थल से प्रारंभ होकर भगत सिंह चौराहा अदालत तहसील के सामने बायपास रोड मास्टर कॉलोनी होते हुए शांति वीर धर्म स्थल पहुंचेगा
पापों के कारण मृत्यु आती है
16 अगस्त शनिवार 2025
णमोकार मंत्र के 34 वे रोज
जैन मुनि प्रज्ञान सागर महाराज धर्म सभा को बताया जब जब मनुष्य का पाप ज्यादा बढ़ जाता है तो मृत्यु के रूप में मृत्यु पास आती है वह किसी भी रूप में आए चाहे एक्सीडेंट हो चाहे अटैक हो चाहे घटना हो चाहे दुर्घटना हो कोई भी कारण में मौत उसके पास आ जाती है
हमारा दुश्मन भी हो और सामने से वार नहीं करता पीछे से वार करता है
व्रत उपवास धारण करने से हमारे पवित्र आत्मा में जो कचरा भरे हुए हैं उन्हें सूखाने के लिए हम व्रत
उपवास अंगीकार करते हैं
मृत्यु का डर उस मनुष्य को ज्यादा होता है जिसने अच्छे कर्म नहीं किया
अच्छे कर्म करने वाला मृत्यु नहीं डरता बल्कि चाहता है मृत्यु मेरे पास आए और मेरा समाधी हो जाए
प्रताप नगर जयपुर के जैन पाठशाला के छोटे बच्चे अध्यापक अध्यापिका ने मुनि के प्रवचनों में पहुंचकर मुनि श्री का आशीष प्राप्त किया
उत्तम गति के लिए धर्म का प्रयास करना ही चाहिए
जैन मुनि प्रसिद्ध सागर महाराज ने बताया कि हमें धर्म का पुरुषार्थ सदैव करना चाहिए भोग भूमि में छहहमारा जन्म हो वहां कष्ट नहीं होते अच्छे कर्म करने पर ही हमें भोग उत्तम गति प्राप्त होगी
महावीर कुमार सरावगी
चातुर्मास प्रचार मंत्री