णमोकार महामंत्र से अमन चैन संभव है जैन संत मुनि श्री108 विशल्य सागर जी मुनिराज

0
7

झुमरितिलैया । जैन धर्म के वर्तमान शासन नायक देवाधिदेव 1008 भगवान श्री महावीर स्वामी के 2625 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के दूसरे दिन जीतो ऑर्गनाइजेशन के द्वारा आयोजित विश्व णमोकार दिवस पर विश्व के अनेकों देशों सहित सम्पूर्ण भारत वर्ष के सभी मंदिरों के साथ आज श्री दिगम्बर जैन मंदिर में सकल जैन समाज झूमरी तिलैया द्वारा पूज्य मुनि श्री 108 विशल्य सागर जी मुनिराज के मुखारबिंद से 8.01 से प्रारंभ होकर 9.36 तक पूरे समाज के लोगो द्वारा जाप किया गया ।
इस शुभ अवसर पर पूज्य मुनि श्री विशल्य सागर जी मुनिराज ने कहा कि
णमोकार महामंत्र से ही अमन चैन संभव है ।विश्व में , णमोकार की छाया में ही देश , राष्ट्र , विश्व का पर्यावरण परिशुद्ध होगा । णमोकार मंत्र की वर्गणाएं ब्रह्माण्ड को पवित्र करती हैं । प्रत्येक प्राणी को यह मंत्र जपना चाहिए । इसे अपने हृदय में प्रतिष्ठापित करो । इस मंत्र में पाँच दिव्य सर्वोच्च महाशक्तियाँ है जिनका स्मरण पाप – ताप – संताप को दूर करता है । द्वादशांग का सार है यह महामंत्र । इस महामंत्र में सम्पूर्ण ग्रंथ – निर्ग्रंथ समाए हैं ।
जिसने इस मंत्र को पढ़ लिया , समझ लिया , उसने सम्पूर्ण ग्रंथों को , निर्ग्रथों को पढ़ लिया । मुनि श्री ने कहा कि आगे बताया कि देश मे परमाणु बम की नही णमोकार मंत्र की आवश्यकता है जिससे देश के कोने कोने में शांति की स्थापना होगी।इस कार्यक्रम में विशेष सहयोगी कोलकोत्ता जीतो संस्था के अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन चोरड़िया,रांची संभाग के वाइस प्रेसिडेंट विनीता जैन सेठी,कार्यक्रम संयोजक मनीष जैन सेठी,राज जैन अजमेरा,अभिषेक जैन,अमित जैन सेठी,मोहित जैन सोगानी,हेमंत दुग्गड़,रितेश दुग्गड़,सारांश जैन अंचल अधिकारी जयनगर,समाज के पदाधिकारि सह मंत्री राज जैन छाबड़ा,कोशाध्यक्ष सुरेन्द जैन काला, सुनील जैन सेठी,जय कुमार जैन गंगवाल,ललित जैन सेठी, सुर समार्ट सुबोध-आशा जैन गंगवाल,नीलम सेठी,शशि सेठी के साथ लगभग हज़ारों लोग उपस्थित थे।णमोकार के पश्चात सभी नगर भ्रमण कर बडे मंदिर जी पहुचे।इसके बाद प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष बजी आज दिन में 11 बजे महिला समाज द्वारा सभी हॉस्पिटल में फल,चना,सत्तू,ग्लूकोज,होर्लिक्स पानी मिठाई आदि के साथ आर्थिक सहायता और जीवन ज्योति आश्रम में बिछीत महिलाओं को वस्त्र वितरण ,बच्चों को भी कपड़ा दिया गया इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मुकेश जैन अजमेरा,सुनील जैन छाबड़ा,मनोज जैन सेठी आदि प्रमुख सदस्य इस उपकार दिवस पर शामिल हुवे ,दिन में 1 बजे स्टेशन परिषद में स्व मूलचंद जैन फोण्ड्र्सन द्वारा प्यार बाटते चलो कार्यक्रम में गरीब लोगों को भोजन कराया गया संध्या आरती ओर णमोकार चालीसा का पाठ मंदिर परिषद में हुवा ।मीडिया प्रभारी राज जैन अजमेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here