श्री णमोकार महामंत्र बैंक जंबूद्वीप हस्तिनापुर (मेरठ) उत्तर प्रदेश दिगम्बर जैन त्रिलोक शोध संस्थान द्वारा णमोकार महामंत्र संचालन समिति , जयपुर को प्राप्त होने पर सम्मान समारोह में स्वर्ण पदक दिया गया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्व मणि ने जानकारी देते हुवे बताया कि श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर हाउसिंग बोर्ड टोंक कार्यकारिणी एवं समाज द्वारा श्री प्रकाश पटवारी जैन टोंक (राजस्थान) को स्वर्ण पदक सें सम्मानित किया गया। पार्श्वमणि ने आगे बताया कि प्रकाश पटवारी ने सन् 2015 से अनवरत णमोकार लेखन करते हुए अब तक 5,98,752 जाप्य का लेखन कर लिया है 2 हीरक, 6 स्वर्ण, एवं 3 रजत पदक सें सम्मानित हुए हैं। प्रस्तुति पारस जैन “पार्श्वमणि” कोटा राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












