महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
18 जनवरी शनिवार 2025
बुंदेलखंड केसरी आचार्य श्री 108 सिद्धांत सागर जी महाराज की परम पावन शिष्या आर्यिका रत्न संगम मति माताजी दर्शन हेतु बांसवाड़ा से बिहार का गणधर तीर्थ क्षेत्र बेला बुंदेलखंड की वंदना के लिए प्रस्थान होगा संघ की संचालिका सोनम अजीत विनायक ने जानकारी देते हुए बताया अपार भक्तों के साथ बांसवाड़ा से प्रस्थान होगा अनेक गुरु भक्त पैदल बिहार में साथ होंगे
आर्यिका ने अपने उद्बोधन में भक्तों को बताया इस संसार में मनुष्य धर्म की क्रियाएं इकट्ठी करके हर संसारी वस्तु प्राप्त कर सकता है बिना धर्म के कोई भी वस्तु प्राप्त करना संभव नहीं है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha