राजेश जैन दद्दू
इंदौर
यह जानकर पुरे विश्व में अपार हर्ष हो रहा है कि जीतो द्वारा 9 अप्रैल बुधवार 2025 को नमोकार मंत्र दिवस पूरे विश्व में एक साथ एक ही समय पर सामुहिक रुप से पुरे विश्व मनाया जाएगा। विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि इस विशेष अवसर पर विश्वभर में जगह-जगह नमोकार मंत्र का जाप एवं ध्यान किया जाएगा, जिससे आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होगा।
जैन दर्शन में प्रार्थना का मूल उद्देश्य चारित्र प्रधान जीवन जीना है,।
“नमो लोए सव्व साहूण” – अर्थात लोक के समस्त साधुओं को नमन। इस से समग्र समाज में जागरूकता बढ़ेगी और धर्म का वास्तविक स्वरूप उजागर होगा। हो जाओ तैयार हम सब इस पावन अवसर पर नमोकार मंत्र के दिव्य प्रभाव को आत्मसात करें और इसे जन-जन तक पहुंचाकर नमोकार दिवस को सार्थक बनाएँ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha