नई दिल्लीः श्री दिगंबर जैन मंदिर ऋषभविहार में आयोजित महामंत्र णमोकार बीजाक्षर विधान के अवसर पर दिगंबर जैन नैतिक शिक्षा समिति के पदाधिकारियों धनपाल सिंह जैन, प्रवीन जैन, सुरेश जैन, मनोज जैन, वरुण जैन, पीके जैन कागजी, मनोज जैन, वरूण जैन, रमेश जैन एडवोकेट आदि सहित सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व सभी टीचर्स ने विनयांजलि अर्पित करते हुए माताजी को समिति की स्मारिका व पाठयक्रम भेंटकर समिति की 40 वर्षों की गतिविधियां
बताई और कहा कि इस बार 74 स्थानों पर दस हजार से भी अधिक बच्चों को शिक्षित किया गया। माता जी ने अत्यंत प्रसन्नता के साथ समिति को भरपूर आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि यह तो समाजसेवा का श्रेष्ठ कार्य है। हमारे साथ केवल ज्ञान धन ही जाएगा, सदा ज्ञान की बातें ही करो। जिन की वाणी ही हमें तिरा सकती है। जिन का पथ कभी गुमराह नही होने देगा। सदा सही सोचो, सकारात्मक सोचो। समाज के प्रधान सुनील जैन व महामंत्री अमर चंद जैन ने समिति
का स्वागत किया।
प्रेषकः रमेश चंद्र जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स नई दिल्ली
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha